Goa Panchayat Election: गोवा (Goa) में आगामी पंचायत चुनावों (Panchayat elections) का ऐलान कर दिया गया है. राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गोवा की सभी 186 पंचायतों के लिए 10 अगस्त को चुनाव किया जाएगा, जबकि 12 अगस्त को मतगणना होगी.


राज्य चुनाव आयुक्त डब्ल्यू वी रमनमूर्ति ने यह घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि नगरपालिका क्षेत्रों को छोड़कर सभी हिस्सों में अब आचार संहिता लागू हो गई है. रमनमूर्ति ने कहा कि इससे चालू विधानसभा सत्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आयोग उन पंचायतों के संबंध में सदन में दिए गए आश्वासनों पर नजर रखेगा, जहां चुनाव होंगे.


कलेक्टरों को बनाया गया जिला रिटर्निंग ऑफिसर


अधिकारियों ने बताया कि सभी कलेक्टर को जिला रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि चुनाव की निगरानी के लिए 12 सामान्य और 21 व्यय पर्यवेक्षक होंगे. मतदान के लिए कुल 10,700 मतदान कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. मतदान मतपत्रों के माध्यम से होगा. अधिकारी ने बताया कि प्रति उम्मीदवार व्यय सीमा 40,000 रुपये है.


18 से 25 जुलाई के बीच होगा नामांकन


उन्होंने कहा कि 186 पंचायतें और 1,528 वार्ड 12 तालुका में फैले हुए हैं और 8,27,099 लोग मतदान के लिए पात्र हैं. रमनमूर्ति ने कहा कि 18 से 25 जुलाई के बीच नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, 26 जुलाई को जांच होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 जुलाई है.


इसे भी पढ़ेंः
BJP Vice President Candidate: जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनें, जेपी नड्डा ने किया एलान


Vice President Election 2022: 'किसान पुत्र अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं', पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ को दीं शुभकामनाएं