Drug Trafficking: वर्तमान समय में युवाओं में नशीले पदार्थ (Narcotics) के सेवन को लेकर झुकाव दुनियाभर में चिंता का विषय बना हुआ है. आए दिन दुनियाभर के साथ ही देशभर के कई राज्यों में नशीले पदार्थ की तस्करी के कई मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें तस्करी (Drug Smuggling) से जुड़े लोगों के पास से लाखों, करोड़ों की कीमत के नशीले पदार्थ जब्त किए जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें गोवा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. गोवा पुलिस की मुस्तैदी के कारण एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. इसकी जानकारी गोवा पुलिस ने दी है.


10 लाख का गांजा बरामद


गोवा पुलिस के अनुसार शनिवार को एक ड्रग तस्कर को 10 किलो गांजा की खेप ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है. पुलिस ने जानकारी दी है कि गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर लक्सी अमोनकर ने तस्करी की जानकारी मिलते ही 27 वर्षीय विकास को नशीले पदार्ख के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.


जांच में जुटी पुलिस


पुलिस का कहना है कि ड्रग तस्कर गोवा (Goa) के खोब्रोवाडो कलंगुट बर्देज़ का निवासी है. पुलिस के अनुसार वह आरोपी शख्स से नशीले पदार्थ के बारे में और उसकी इस खेप से संबंधित कई जानकारियां जुटा रही है. फिलहाल गोवा पुलिस (Goa Police) ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें आगे की जांच की जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Sidhu Moose Wala Murder: पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग, हरियाणा के इस शहर से जुड़ा सिद्धू मूसेवाला की हत्या का लिंक


US-Saudi Arabia Relations: सऊदी अरब में मानवाधिकारों की स्थिति पर जो बाइडेन ने कहा- मेरा रुख नहीं बदलने वाला