Goa Drugs Bust: गोवा में ड्रग्स का काला कारोबार कर रहा था जर्मन, लाखों के नशे के साथ गिरफ्तार
Drug Trafficking: गोवा एंटी नारकोटिक्स सेल ने वागाटोर में छापा मारकर जर्मन नागरिक सेबेस्टियन हेसलर को गिरफ्तार किया. उसके पास से ₹23.95 लाख के ड्रग्स बरामद हुए, जो वह क्लब और पब में सप्लाई करता था.

Drug Racket Exposed: गोवा की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने वागाटोर इलाके में छापा मारकर एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया. इस कार्रवाई में 45 वर्षीय जर्मन नागरिक सेबेस्टियन हेसलर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं, जिसमें एलएसडी ब्लॉट पेपर, केटामाइन पाउडर, केटामाइन लिक्विड और करीब 2 किलोग्राम गांजा शामिल है. जब्त किए गए ड्रग्स की कुल कीमत ₹23.95 लाख आंकी गई है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि सेबेस्टियन हेसलर बड़े क्लब, डिस्कोथेक, पब और बार में जाकर विदेशी नागरिकों को ड्रग्स सप्लाई करता था. इतना ही नहीं वह क्लब मालिकों को भी कमीशन देकर इस अवैध धंधे को बढ़ावा देता था. ये गिरफ्तारी इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े एक बड़े रैकेट का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें कई और लोगों के भी शामिल होने की आशंका है.
अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े होने की आशंका
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेबेस्टियन हेसलर का संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया से हो सकता है. वह लंबे समय से गोवा में एक्टिव था और विदेशी पर्यटकों को नशीले पदार्थ बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में था और क्या इस रैकेट में अन्य विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
गोवा पुलिस कर रही है मामले की जांच
गोवा पुलिस अब इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश कर रही है. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि ड्रग्स की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसे गोवा तक कैसे पहुंचाया जाता था. पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
गोवा में नशे के बढ़ते कारोबार को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल के वर्षों में कई बड़े ड्रग सिंडिकेट का खुलासा हुआ है, जिससे ये साफ होता है कि गोवा में नशे का अवैध कारोबार बड़े स्तर पर संचालित हो रहा है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में पूरी सतर्कता बरतेगी और ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

