गोवा पुलिस के डीजीपी प्रणब नंदा की दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत, IPS पत्नी ने की पुष्टि
नंदा 1988 बैच के IPS अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और अन्य केंद्रशासित प्रदेश काडर के अधिकारी थे. उनकी पत्नी सुंदरी नंदा भी आईपीएस हैं, वह दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर हैं.
![गोवा पुलिस के डीजीपी प्रणब नंदा की दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत, IPS पत्नी ने की पुष्टि goa police dgp died of heart attack in delhi, ips wife confirms report गोवा पुलिस के डीजीपी प्रणब नंदा की दिल्ली में हार्ट अटैक से मौत, IPS पत्नी ने की पुष्टि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/16090309/goa-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गोवा पुलिस के डीजीपी प्रणब नंदा की दिल्ली में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीती रात वो दिल्ली में अपने घर मे थे तभी डेढ़ बजे के आसपास उन्हें सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. उनकी पत्नी सुंदरी नंदा भी आईपीएस हैं, वह दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर हैं.
नंदा की मौत की पुष्टि आईजी जसपाल सिंह ने की है. बता दें कि नंदा 1988 बैच के IPS अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और अन्य केंद्रशासित प्रदेश काडर के अधिकारी थे. नंदा ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी तैनात रहे, आईबी में उन्होंने देश और विदेश में वीवीआईपी सिक्योरिटी पर काम किया. इसके साथ ही उन्होंने काबुल में भारतीय दूतावास में भी सेवाएं दीं.
नंदा की मौत की जानकारी मीडिया को देते हुए जसपाल सिंह ने कहा कि यह हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा, ''गोवा पुलिस को इसके बारे में उनकी पत्नी सुनंदा नंदा की ओर से आधिकारिक तौर पर रात एक बजे बताया गया.'' उन्होंने कहा कि मैडम ने हमें जानकारी देने के लिए फोन किया. हम अभी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, हमने अपने मुखिया को को दिया है.''
सिंह ने बताया, ''डीजीपी नंदा छुट्टी लेकर दिल्ली गए थे, जाने से पहले उन्होंने दो बैठकों में भी शिरकत की थी. पहली मीटिंग अपराध पर मुख्य सचिव के साथ थी. दूसरी मीटिंग उन्होंने राज्य के बहादुर पुलिस अधिकारियों को दिए जाने वाले पर मेडल पर की थी.''
आईजी जसपाल सिंह ने बताया कि वे लोगों का भला करने वाले अधिकारी थे, वे फैसला करने के बाद तुरंत उसे अमल में लाने के लिए तुरंत प्रयास करते थे. वह कैडर और प्रशासन की पदोन्नति पर फाइलों पर भी काम कर रहे थे. ऐसा बहुत कम होता है जब एक अधिकारी काम के अलावा कल्याण के कार्यों पर उतना ही ध्यान देता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)