Sonali Phogat Case: गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस की ली तलाशी, भाई ने गोपाल कांडा पर लगाया ये आरोप
Sonali Phogat Death Case: हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![Sonali Phogat Case: गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस की ली तलाशी, भाई ने गोपाल कांडा पर लगाया ये आरोप Goa Police team searched Sonali Phogats farm house in Haryana her brother alleges Gopal Kanda of helping accused ANN Sonali Phogat Case: गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस की ली तलाशी, भाई ने गोपाल कांडा पर लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/2a2e5e08dc50ac025705d76fba12267a1661861551576432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonali Phogat Murder Case: गोवा पुलिस की टीम ने मंगलवार को हरियाणा (Haryana) में सोनाली फोगाट के फॉर्म हाउस की तलाशी ली. हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले में सोनाली फोगाट का फॉर्म हाउस है जहां मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस (Goa Police) की टीम पहुंची. सोनाली फोगाट की हत्या के मामले को लेकर हरियाणा सरकार ने गोवा के सीएम को हरसभंव मदद का भरोसा दिया है. साथ ही हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने का आग्रह किया है.
दरअसल सोनाली फोगाट के परिवार ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें लिखित में सीबीआई जांच कराने की अर्जी दी थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच के लिए गोवा के सीएम को पत्र लिखा. इस मामले को लेकर सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर बड़ा आरोप लगाया है.
सोनाली फोगाट के भाई ने लगाए ये आरोप
आरोपी सुखविंदर के पॉलिटिकल कनेक्शन के सवाल पर वतन ढाका ने कहा कि हमने तो पहले कहा था कि उसने उनके (गोपाल कांडा) के साथ काम किया है. सुखविंदर ने गोपाल कांडा के साथ काम किया है. अब जिन लोगों को पकड़ा गया है वही बता पाएंगे कि उनके पीछे किसकी साजिश है. कुछ हमें वहां से मैसेज भी मिला कि गोपाल कांडा उनकी मदद कर रहे हैं. साजिश का तो नहीं कह सकते, लेकिन कुछ तो मदद की है, तभी तो उन्होंने उनसे संपर्क किया, बाकी सुखविंदर ही बता पाएगा.
वतन ढाका ने कहा कि उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम की डिटेल्स निकालो तो उसमें सब मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें तो पता ही नहीं था कि सुखविंदर कौन है. हमें तो लग रहा था कि सुधीर सांगवान है. हमें पता चला कि एक लड़का और है, सोनाली से 3-4 साल पहले में मिला था. तब उसने अपना इंट्रोडक्शन ऐसे ही दिया था कि मैंने गोपाल कांडा के साथ काम किया है, काम देखता हूं.
गोवा में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत
बता दें कि, हरियाणा बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा (Goa) में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 42 वर्षीय सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिले थे. इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. जिसके बाद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने कबूल किया था कि उन्होंने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को जबरन ड्रग्स दी थी. इस मामले में कुर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स और संदिग्ध ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss के रहस्य ने ली सोनाली की जान? देखिए सनसनी | Sonali Phogat Murder Case
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)