Goa Political Crisis Update: कांग्रेस में टूट की अफवाहों के बीच बड़ी खबर, स्पीकर ने डिप्टी स्पीकर के चुनाव का नोटिफिकेशन लिया वापस
Goa Political Crisis Update: गोवा में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने उपसभापति चुनाव की अधिसूचना वापस ली. इसके लिए चुनाव 12 जुलाई को होना था.
Goa Political Crisis Update: कांग्रेस के 11 में से 9 विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बीच गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने रविवार को डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव की घोषणा की अधिसूचना रद्द कर दी है. अध्यक्ष ने उपसभापति पद के चुनाव की अधिसूचना वापस लेने के आदेश को रविवार सुबह वापस ले लिया है. आगामी मानसून विधानसभा सत्र के दौरान 12 जुलाई को मतदान होना था.
विधायिका सचिव नम्रता उलमान ने कहा है कि गोवा विधानसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 308 के तहत 8 जुलाई को जारी अधिसूचना वापस ली जाती है. आदेश में कहा गया है, "इसलिए गोवा विधानसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के 9 (2) के तहत जारी उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन का नोटिस भी वापस लिया जाता है."
अफवाहों का दौर जारी
इसमें कहा गया है, "सभी माननीय सदस्य इसे नोट करें कि चुनाव के लिए नामांकन का नोटिस वापस लिया जाता है. उपरोक्त चुनाव के लिए कोई नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा." दो सप्ताह तक चलने वाला विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होगा. यह वापसी उन अफवाहों के बीच हुई है जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस विधायकों का एक समूह भाजपा में शामिल होने के लिए अलग हो सकता है. रविवार को मडगांव शहर में कांग्रेस विधायकों की कई बैठकें होने के बावजूद इसकी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई.
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि कांग्रेस में विभाजन की अफवाहें सत्तारूढ़ दल द्वारा फैलाई जा रही हैं, यह कहते हुए कि सभी विधायक एक साथ हैं और उन्होंने विभाजन की किसी भी संभावना से इनकार किया है.
कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ने कहा-सभी विधायक बरकरार हैं
कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बीच गोवा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा, ''कल गोवा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी. कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक बरकरार हैं लेकिन भाजपा हमारे विधायकों को हथियाने और उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सभी विधायक बरकरार हैं."
कांग्रेस नेता ने कहा-भाजपा के दावे सारे झूठे
गोवा कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने भी कहा कि दावे झूठे हैं. उन्होंने कहा, "ये सभी अफवाहें हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है। विधानसभा (सत्र) शुरू हो रही है और किसी न किसी को अफवाह फैलानी है. मुझे नहीं बताया गया है, अगर मुझे बताया गया तो मैं आपको पहले बताऊंगा," उन्होंने कहा. इस साल की शुरुआत में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जिसने 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 20 सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस को 11 सीटों पर कम कर दिया.
ये भी पढ़ें:
काली फिल्म विवाद के बीच PM मोदी बोले- देश पर मां काली का आशीर्वाद बना रहे