पणजी: कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह गोवा विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाली पार्टियों से हाथ मिलाएगी या नहीं, इसकी घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी. कांग्रेस सचिव गिरीष चोडनकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह 16-17 जनवरी को गोवा में होंगे. वह औपचारिक घोषणा करेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में गोवा में समान विचारधारा वाली पार्टियों के गठबंधन पर तस्वीर साफ हो जाएगी. ’’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए बेकरार नहीं है. लेकिन निश्चित ही हम राजनीतिक दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे जिसका लक्ष्य भाजपा को सत्ता से बाहर रखना है.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के पास सभी 40 सीटों पर खड़ा करने के लिए उम्मीदवार हैं.
गोवा चुनाव: गठबंधन को लेकर 17 जनवरी को घोषणा करेगी कांग्रेस
ABP News Bureau
Updated at:
15 Jan 2017 07:59 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -