Goa Curfew Extended: गोवा में कोरोना को लेकर लागू कर्फ्यू को 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि, इसके साथ ही कुछ रियायतों का भी एलान किया गया है. इसके तहत राज्य के जिम 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोल जा सकेंगे. वहीं स्पोर्ट कॉम्प्लैक्स को बिना दर्शकों के खोले जाने की इजाजत दी गई है. साथ ही धार्मिक स्थलों पर 15 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं होगी.
गोवा में कोरोना की स्थिति
गोवा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की संक्रमण के वजह से मौत हो गई. साथ ही एक दिन में 241 लोग इलाज के बाद रिकवर भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या 1848 है. अब तक इलाज के बाद 1 लाख 63 हजार 771 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, अब तक इस वायरस ने 3097 लोगों की जान ले ली है.
देश में कोरोना की स्थिति
देश में एक दिन में 41,506 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,37,222 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,54,118 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट आंकड़ों के मुताबिक 895 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,08,040 हो गई है.
सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.47 फीसदी है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 915 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है.
कोलकाता से JMB के तीन आतंकी गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने की कार्रवाई