गोवा: लॉन्च के एक महीना पूरा होने से पहली ही बंद हुई कैलंगुट बीच पर बनी पहली लीगल Sex Shop, जानें वजह
गोवा में कैलंगुट बीच पर बनी सेक्स शॉप को पंचायत ने बंद करा दिया है. पंचायत का दावा है कि स्टोर के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है इसलिए इसे खोलने की परमिशन नहीं दी जा सकती है. वही स्टोर का कहना है कि लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
वेलेंटाइन डे के मौके पर गोवा के कैलंगुट बीच के पास लॉन्च की गई सेक्स शॉप काम गिज्मोस को बंद कर दिया गया है. कामगज़्मोस को पंचायत द्वारा व्यापार लाइसेंस की कमी का हवाला देते हुए बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सरपंच को "ऐसी गतिविधियों" पर आपत्ति थी जिसके बाद लॉन्च किए जाने के एक महीना पूरा होने से पहले ही इस शॉप का शटर डाउन कर दिया गया. बता दें कि इस शॉप के को-फाउंडर नीरव मेहता ने इसे लॉन्च करते हुए देश का पहला लीगल सेक्स स्टोर कहा था. इस स्टोर में इलाके की सबसे महंगी संपत्तियां हैं और यहां काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.
स्टोर के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है वहीं कैलगुंट ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश सिमेपुरुशकर ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि सेक्स शॉप काम गिज्मोस से रिलेटिड एक न्यूज क्लिप वायरल होने के बाद पंचायत को कुछ मौखिक शिकायतें मिली थी. इसके बाद ही स्टोर के मालिक को इसे बंद करन के निर्देश दिए गए. इसके अलावा उनके पास ट्रेड लाइसेंस भी नहीं है.
पंचायत ने दावा किया है कि दुकान को लाइसेंस के बिना चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती, लेकिन कामा गिज्मोस के पार्टनर प्रवीण गणेशन ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समस्याएं गहरी हैं. सरपंच दिनेश सिमेपुरुशकर ने कहा कि, “स्टोर सेक्स से जुड़ी चीजें बेच रहे थे और हमें पुरुषों और महिलाओं दोनों से इस बारे में शिकायतें मिली थी. लोगों ने दुकान के बारे में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर भी पोस्ट किया था. इसलिए हम ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं देना चाहते हैं."
ट्रेड लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया चल रही है
बता दें कि गोवा में कामा गिज्मोस कामकार्ट के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है, जो मुंबई बेस्ड गिज्मोसवाला और साउथ इंडिया में 10 सेक्सुअल वेलनेस स्टोर चेन चलाते हैं. वहीं कामकार्ट के सीईओ गणेशन ने कहा कि, “ हमारे ट्रेड लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन हमें पंचायत के साथ काम करने वाले लोगों द्वारा सलाह दी गई कि हम स्टोर खोल सकते हैं और लाइसेंस कुछ दिनों में जारी हो जाएगा.
13 मार्च को, पंचायत ने हमें कुछ दिनों के लिए दुकान नहीं खोलने के लिए कहा था.इसलिए हमने इसे बंद कर दिया है.इसके साथ ही हम स्थानीय प्राधिकरण के भी बहुत दबाव में थे. चूंकि हम बाहरी हैं और गोवा से नहीं हैं, इसलिए हम एक आसान टारगेट हैं.”KamaKart के चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलंबो और काठमांडू में आउटलेट हैं.
ये भी पढ़ें
Unemployment in India: कोरोना के बीच दोहरी चोट, देश में मार्च 2021 में 6.5 फीसदी हुई बेरोजगारी दर
मशहूर अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पद से इस्तीफा दिया, जानिए वजह