Goa TMC: गोवा में TMC को बड़ा झटका, उपाध्यक्ष किशोर नार्वेकर ने दिया इस्तीफा
GOA TMC Political Crisis: नार्वेकर ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा देने की वजह निजी कारण बताए हैं.
![Goa TMC: गोवा में TMC को बड़ा झटका, उपाध्यक्ष किशोर नार्वेकर ने दिया इस्तीफा Goa TMC vice president Kishore Narvekar leaves party resignation from all posts Goa TMC: गोवा में TMC को बड़ा झटका, उपाध्यक्ष किशोर नार्वेकर ने दिया इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/74aae711b01ea86cd8e5de5c21e21b5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GOA TMC Vice President Resigned: गोवा तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. गोवा टीएमसी के उपाध्यक्ष किशोर नार्वेकर ने मंगलवार को पार्टी की सदस्यता के साथ ही अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है. नार्वेकर ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा देने की वजह निजी कारण बताए हैं. उन्होंने ममता बनर्जी को भेजे गए पत्र में लिखा, मैं अपने कुछ निजी कारणों के चलते अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.
आपको बता दें कि इसके एक दिन पहले यानी कि 25 अप्रैल को गोवा TMC प्रमुख किरण कंडोलकर की पत्नी कविता कंडोलकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पहले अध्यक्ष की पत्नी का इस्तीफा देना और उसके अगले दिन पार्टी के उपाध्यक्ष का सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद गोवा टीएमसी में खलबली का माहौल है. कविता कंडोलकर ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था, वह इस्तीफा अपने समर्थकों के मन से दे रहीं हैं. कविता कंडोलकर ने अभी हाल ही में बीते गोवा विधानसभा चुनाव में TMC के टिकट पर थिविम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, उनके पति किरण कंडोलकर ने एल्डोना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.
Goa TMC vice-president Kishore Narvekar resigns from his post as well as the membership of the party. pic.twitter.com/oG2hOJmBRJ
— ANI (@ANI) April 26, 2022
गोवा राज्य समिति का पुनर्गठन किया जाएगा
TMC ने ट्वीट में कहा, 'जल्द ही गोवा राज्य समिति का पुनर्गठन किया जाएगा. इस मौके पर गोवा के लोगों की भलाई के लिए काम करने के प्रति अपनी गंभीरता को दोहराते हैं.' दरअसल ममता बनर्जी की पार्टी ने एमजीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार मली थी. वहीं दूसरी ओर 40 सदस्यीय सदन में 20 सीटें जीतने वाली भाजपा ने एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में वापसी की है.
Heroine Seized: गुजरात के कांडला बंदरगाह पर ₹ 1,439 करोड़ की हेरोइन जब्त, आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)