![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Goa Vlogger Arrest: सीएम ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला YouTuber गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
Goa Vlogger Arrest: यूट्युबर रोडुर रॉय के खिलाफ दर्ज टीएमसी नेता ने शिकायत दर्ज की है जिसके बाद उसे गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
![Goa Vlogger Arrest: सीएम ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला YouTuber गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला Goa Vlogger Arrest: YouTuber arrested for making derogatory remarks on CM Mamta Banerjee, know what is the whole matter Goa Vlogger Arrest: सीएम ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला YouTuber गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/aad9b57b25cd398bc61885a1acb05755_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goa Vlogger Arrest: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) और टीएमसी सांसद पर विवादित टिप्पणी करना एक यूट्युबर को भारी पड़ गया. व्लॉगर रोडुर रॉय (Roddur Roy) के खिलाफ टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने विवादित टिप्पणी देने के आरोप में FIR दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गोवा से गिरफ्तार कर लिया है.
रोडुर रॉय के खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया कि है कि YouTuber ने अपने Youtube वीडियो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपने शिकायत में कहा कि यूट्यूबर ने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने का काम किया है.
क्या है मामला
दरअसल रोडुर रॉय यूट्यूब पर हमेशा ही देश में चल रहे मुद्दों पर अपना पक्ष रखते नजर आते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने 31 मई को कोलकाता में हुए इवेंट के दौरान मशहूर गायक केके की मौत पर पश्चिम बंगाल और वहां के सरकार की आलोचना की थी.
हालांकि यूट्यूबर पहले भी अपनी टिप्पणियों के चक्कर में मुसीबत में पड़ चुके हैं. दो साल पहले भी उसने रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों को तोड़-मरोड़ कर लोगों की भावनाओं को आहत किया था. उसपर इस मामले में FIR दर्ज किया गया था. रोडूर रॉय के यूट्यूब पर 3.22 लाख सब्सक्राइबर हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)