Zuari Bridge Traffic Jam: गोवा में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. सोमवार (05 दिसंबर) को भी एक ऐसा वाकया नजर आया, जब पणजी को दक्षिण गोवा से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने जुएरी नदी के पुल पर एक मामूली दुर्घटना के कारण कई किमी लंबा जाम लग गया.
इस जाम में सैकड़ो वाहन तीन घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे रहने के की वजह से लोग समय से अपने ऑफिस नहीं पहुंच पाए. वहीं डाबोलिम हवाई अड्डे जा रहे यात्रियों की फ्लाइट तक छूट गई.
टेंपो-SUV की टक्कर से लगा जाम
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पणजी से करीब 15 किलोमीटर दूर जुएरी नदी पुल पर एक टेंपो ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे कई किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. जाम की वजह से सुबह वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. उसने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से 45 मिनट तक यातायात बाधित रहा जिसके बाद दोनों वाहनों को विशेष क्रेन से खींच कर हटाया गया.
जाम में तीन घंटे फंसे रहे कई वाहन
हालांकि तब तक कई किमी लंबा जाम लग चुका था, जिसमें कई वाहन तीन घंटे तक फंसे रहे. जाम में अपने परिवार के साथ फंसे रियल एस्टेट कारोबारी केदार मैपेक्सेंकर ने मीडिया से कहा, 'हम मडगांव से पणजी जा रहे थे. तीन घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के बाद हमने घर लौटने का फैसला किया. जाम बहुत लंबा था और पुल पार करने की कोई संभावना नहीं थी.'
कई लोगों की फ्लाइट छूट गई
पणजी से डाबोलिम हवाई अड्डे जा रहे अवित नार्वेकर की जाम में फंसने की वजह से फ्लाइट छूट गई. उन्होंने कहा, 'हम समय से पहले निकल गए, लेकिन हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच सके.' एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से एनडीटीवी ने बताया कि उन्हें किसी भी यात्री की फ्लाइट छूटने की कोई शिकायत नहीं मिली है. अधिकारी ने कहा, 'हमें किसी भी यात्री की ओर से हवाई अड्डे पर देरी से पहुंचने के बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.' प्रबंधन ऐसे मामलों का विवरण मांगेगा.
कालिंदी कुंज रूट पर ट्रैफिक बाधित
नोएडा-दिल्ली कालिंदी कुंज रूट पर भी आज (05 दिसंबर) भीषण जाम देखने को मिला. नोएडा को दिल्ली, यूपी, हरियाणा से जोड़ने वाली सड़क कालिन्दीकुंज पर अमूमन तौर पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस रूट पर अधिकतर सुबह और शाम को पीक हॉवर में लोग घंटों जाम में फंसते हैं. जाम में फंसे लोगों का कहना है कि उन्हें हर रोज इस स्थिति का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-GST On Canteen Services: दफ्तर में सब्सिडी वाले कैंटीन सेवा पर देना पड़ सकता है जीएसटी!