GoAir की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के इंजन में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
गोएयर ने कहा कि अहमदाबाद-बेंगलुरू उड़ान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा, जिससे एक छोटी सी आग लग गई.फ्लाइट के दाहिने इंजन को टेक-ऑफ रोल के दौरान फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेट का सामना करना पड़ा.
![GoAir की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के इंजन में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित GoAir Ahmedabad to Bengaluru flight scare after engine catches fire GoAir की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के इंजन में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/18074713/GoAir-GettyImages-1155798128.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बेंगलुरु जाने वाली गोएयर की फ्लाइट के इंजन में मंगलवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आग लग गई. हालांकि आग बुझाई जा चुकी है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. मंगलवार को एक बयान में, गोएयर ने कहा कि अहमदाबाद-बेंगलुरू उड़ान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा, जिससे एक छोटी सी आग लग गई.
एक बयान में गोएयर ने कहा, "गोएयर अहमदाबाद की बेंगलुरु फ्लाइट के दाहिने इंजन को टेक-ऑफ रोल के दौरान फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेट का सामना करना पड़ा. संदिग्ध FOD में आग लग गई. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं."
एयरलाइन्स ने कहा कि किसी भी आपातकालीन निकासी को आवश्यक नहीं समझा गया था और विमान को रनवे पर उतारने के बाद यात्रियों को उतार दिया जाएगा.
इंजन में कंपन की वजह से हुई थी GoAir के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
जनवरी में भी गो एयर का ए 320 नियो विमान मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होने के करीब दो घंटे बाद इंजन में अधिक कंपन के चलते लौट आया था. इस विमान में प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा था. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से आपात स्थिति में उतरा. उसपर 168 यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ें-
शाहीन बाग: जानिए मध्यस्थता करने वाले संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह के बारे में
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए गांधी की हत्या पर सवाल, ट्वीट करके कहीं ये बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)