Mumbai: गोएयर की मुंबई-गोवा फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से लौटी, केबिन में प्रेशर की आई समस्या
GoAir Mumbai-Goa Flight: गोएयर की मुंबई से गोवा जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी समस्या की वजह से लौटना पड़ा. हालांकि फ्लाइट ने सुरक्षित तरीके से हवाई अड्डे पर लैंड किया है.
GoAir Flight: देश में फ्लाइट में आए दिनों में समस्याएं बढ़ गई है. अब गोएयर की मुंबई-गोवा फ्लाइट को टेक्निकल समस्या की वजह से मुंबई लौटना पड़ा. इस बात की जानकारी गोएयर ने दी है. गोएयर का कहना है कि मुंबई से गोवा जाने वाली गोएयर की फ्लाइट में तकनीकी समस्या आ गई जिसकी वजह से फ्लाइट को लौटना पड़ा है. विमान ने शाम 7 बजकर 21 मिनट पर सुरक्षित तरह से लैंड किया है.
अधिकारी ने कहा कि जी8-371 बीओएम-जीओआई संचालित करने वाले विमान वीटी-डब्ल्यूजीपी में वेंट एविओनिक्स की खराबी के कारण फ्लाइट वापस आ गई. इस घटना से कुछ दिनों पहले ही नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान का टायर टेक ऑफ से पहले ही फट गया था. इस विमान में 173 लोग सवार थे.
आए दिन हो रही घटनाएं
उससे पहले पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट गुवाहाटी से आने के बाद ग्राउंडेड हो गई. फ्लाइट को पटना से वापस गुवाहाटी लौटना था लेकिन ईंधन लीक की खबर जैसे ही मिली तो थोड़ी देर के लिए यात्रियों में हड़कंप मच गया. 66 यात्रियों को इस फ्लाइट से जाना था.
ये सभी दिसंबर महीने की घटनाएं बता रहे हैं. उसस पहले इंडिगो की कन्नूर से दोहा जाने वाली फ्लाइट को शुक्रवार (2 दिसंबर) को मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. एक ही दिन में ये तकनीकी खराबी का तीसरा मामला है. इससे पहले स्पाइसजेट और कतर एयरवेज की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी की घटना शुक्रवार को देखने को मिली.
टेक्निकल ग्लिच के चलते इंडिगो की फ्लाइट को बीच रास्ते में ही मुंबई में लैंड कराया गया. एयरलाइन ने कहा, एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Go First Flight: गो फर्स्ट के दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान की विंडशील्ड में आई दरार, जयपुर किया गया डायवर्ट