नई दिल्ली: मुम्बई जा रहे गोएयर के एक विमान से एक पक्षी के टकराने के बावजूद उसके पायलट ने विमान को यहां हवाई अड्डे पर वापस लाने की बजाय कथित रूप से उसकी उड़ान जारी रखी. विमान में 155 यात्री सवार थे.

एक अधिकारी ने बताया कि नियामक निकाय डीजीसीए ने दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया है और उनके खिलाफ एक जांच शुरू कर दी है.

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, ''हम घटना को एक गंभीर मामले के तौर पर ले रहे हैं.'' गोएयर की जी8 338 ने कल पूर्वाहन पौने ग्यारह बजे उड़ान भरी और उसके तत्काल बाद विमान एक पक्षी से टकरा गया.

विमान को तत्काल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लौटाने की बजाय पायलटों ने कथित रूप से यात्रा जारी रखी.

विमान करीब 45 मिनट बाद पूर्वाहन 11 बजकर 28 मिनट पर हवाई अड्डे पर लौटा.

गोएयर ने यद्यपि कहा कि उसने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया और विमान को ऐहतियाती कदम के तौर पर आईजीआई हवाई अड्डा वापस लौटाया गया. एयरलाइन ने कहा, ''सभी यात्रियों को एक अन्य विमान में स्थानांतरित किया गया जिसने अपराहन एक बजकर चार मिनट पर उड़ान भरी.''