नई दिल्लीः एयरलाइन्स कंपनी गोएयर ने अपने यात्रियों को भीड़-भाड़ से बचाने के लिए नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन काउंटर की शुरुआत की है. गोएयर के फ्लाइट से आबू धाबी, बैंकॉक और मस्कट जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन कर सकते हैं. सोमवार से यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगा है. कंपनी के मुताबिक यात्री अपने सामान की चेक-इन 6 घंटे पहले कर सकते हैं. चेक-इन करते ही यात्रियों को बोर्डिंग पास मिल जाएगा.


कंपनी के मुताबिक नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर इस काउंटर की शुरुआत के बाद यात्रियों को समय की बचत होगी और वे सीधे मेट्रो के जरिए एयरपोर्ट पहुंचकर अपनी फ्लाइट पकड़ सकेंगे.


कंपनी के मुताबिक, ''सुविधा शुरू होने के बाद यात्री अपना कीमती समय बचा सकेंगे और शहर में कुछ बचे काम निपटा सकते हैं या कहीं घूमना हो तो जा सकते हैं. इस सुविधा का लाभ लेने के बाद यात्री मेट्रो के जरिए सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.'' मेट्रो के जरिए नई दिल्ली से टर्मिनल-3 तक की यह यात्रा मात्र 17 मिनट की होगी.


जानिए उस भारतीय के बारे में जो दुबई में क्लर्क से बना अरबपति


Maharashtra में कब बनेगी सरकार? Sanjay Raut ने दिया ये जवाब