Arvind Kejriwal on Anshu Prakash Case: दिल्ली के पूर्व CS अंशु प्रकाश ((Anshu Prakash) ) पिटाई केस के मामले में दिल्ली की सेशन कोर्ट ने अंशु प्रकाश की याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली की निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को साजिश के मामले में क्लीन चिट दी थी, जिसको लेकर अंशु प्रकाश (Anshu Prakash) ने सेशन कोर्ट में आर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. 


कोर्ट के याचिका खारिज करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि भगवान हमारे साथ है. ईश्वर का हम पर आशीर्वाद है. हमारे खिलाफ सभी षडयन्त्र फेल हो जाते हैं.






ये है मामला


राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के 9 विधायकों को राहत दी है. कोर्ट ने इन नेताओं को बरी करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Fight: जोधपुर में एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने खारिज किया साम्प्रदायिक एंगल


मामला 19 फरवरी 2018 को केजरीवाल के सरकारी आवास पर एक बैठक के दौरान का था. अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट की गई है.


ये भी पढ़ें- Prophet Row: नुपूर शर्मा विवाद में कूदीं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोलीं- ये अफगानिस्तान नहीं जो अपनी बात न कह पाएं