रांचीः राज्य में अभी तक 75 सीटों पर चुनाव परिणाम आ चुके हैं. इसमें बीजेपी को 22 सीटों पर जीत मिली है जबकि पार्टी 3 सीटों पर आगे हैं. जेएमएम 29 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि पार्टी एक सीट पर आगे है. कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिल चुकी है जबकि पार्टी एक सीट पर आगे है. आरजेडी को एक सीट पर जीत मिली है. यहां जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी के बीच गठबंधन है.


विधानसभा सीट के अनुसार रिजल्ट


पोरियाहाट विधानसभा क्षेत्र: पोरियाहाट विधानसभा क्षेत्र गोड्डा जिले के अंदर आता है. यहां पर मतदान 20 दिसंबर को हुआ था. यहां से झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव ने 13 हजार मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के गजाधर सिंह को हराया है.


गोड्डा विधानसभा सीट: गोड्डा विधानसभा सीट पर मतदान पांचवें चरण में 20 दिसंबर को हुआ था. यहां से भारतीय जनता पार्टी के अमित कुमार मंडल को जीत मिली है. उन्होंने आरजेडी के संजय प्रसाद यादव को 4 हजार मतों से हराया.


महगामा विधानसभा: महगामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान पांचवें चरण में हुआ था. यहां से कांग्रेस के दीपिका पांडे सिंह को जीत मिली है. बीजेपी के अशोक कुमार यहां से दूसरे नंबर पर रहे हैं. उन्हें 12 हजार मतों से हार मिली है.