Supreme Court: गोधरा से यूपी निकाय चुनाव तक, आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है इन बड़े मामलों की सुनवाई
Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में आज गोधरा ट्रेन आगजनी में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषियों की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई अहम है. वहीं यूपी निकाय चुनाव में आरक्षण पर भी सुनवाई होगी.
Today Important Hearing In Supreme Court: आज का दिन अदालत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट से लेकर कुछ राज्यों की हाईकोर्ट तक, आज कई बड़े मामलों की सुनवाई होनी है. इनमें से कुछ मामले ऐसे हैं जो ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़े हैं और इन पर पूरे देश की मीडिया की नजर बनी हुई है.
वहीं, कुछ मामले राज्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं और इनका आने वाले समय में काफी असर पड़ सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ जरूरी केस के बारे में जिनकी आज सुनवाई होगी.
औरंगाबाद का नाम बदलने का मामला
औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' करने को चुनौती देने वाली एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई में यह मामला सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ के समक्ष था. याचिका में भारत संघ और महाराष्ट्र राज्य की ओर से संभागीय आयुक्त, औरंगाबाद के 4 मार्च 2020 के पत्र को दी गई मंजूरी को चुनौती दी गई है, जिसमें यह प्रस्तावित किया गया था कि औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर 'छत्रपति संभाजीनगर' कर दिया जाए. इस मामले में पिछली सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की बेंच ने के. कविता की दलीलों को ध्यान में रखते हुए आज की तारीख दी थी.
गोधरा ट्रेन आगजनी मामला
साल 2002 के गोधरा ट्रेन आगजनी मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कई दोषियों की जमानत याचिकाओं और गुजरात सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की बेंच ने गुजरात सरकार के वकील और दोषियों को उस समेकित चार्ट की एक सॉफ्ट कॉपी देने का निर्देश दिया था, इसमें उन्हें दी गई वास्तविक सजा और अब तक जेल में बिताए गए समय जैसी जानकारी देनी थीं.
यूपी निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण पर
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मुद्दे की जांच के लिए गठित आयोग की अंतरिम रिपोर्ट सौंपने के बाद सरकार ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था. पिछली बार सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के लिए 24 मार्च की तारीख तय की थी. यानी आज निकाय चुनाव में आरक्षम को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.
मद्रास हाई कोर्ट में AIDMK मामले में सुनवाई
मद्रास हाईकोर्ट अन्नाद्रमुक महासचिव चुनाव पर मद्रास हाई कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. मद्रास हाईकोर्ट की एकल पीठ ने रविवार को कहा था कि वह अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) महासचिव चुनाव के खिलाफ याचिका पर 22 मार्च को सुनवाई करेगी और फैसला 24 मार्च को सुनाया जाएगा.
इलाहाबाद HC में भी बड़ी सुनवाई
वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी मामले की सुनवाई होगी. इस सुनवाई पर पूरे देश की नजर रहेगी. यह मामला काफी चर्चित है और यूपी सरकार की तरफ से अतीक अहमद पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ें