नई दिल्ली: रेप के आरोपी दाती महाराज से कल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सात घंटे तक पूछताछ की. क्राइम ब्रांच ने 22 जून को फिर दाती महाराज को पूछताछ के लिए बुलाया है. इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच आज इस मामले में दाती महाराज के तीन भाइयों से भी पूछताछ करेगा. पूछताछ के बाद बाहर निकले दाती ने कहा कि उसे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.


कल पूछताछ के बाद दाती अपने छतरपुर के आश्रम पहुंचा, जहां उसके समर्तकों ने उसके नाम के जयकारे लगाए. दाती ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया लेकिन कहा कि वो कल मीडिया से बात करेगा. इस मामले में सबूत खंगाल रही क्राइम ब्रांच ने दाती के तीनों भाइयों अशोक, अर्जुन और अनिल को पूछताछ के लिए बुलाया है.


दोपहर ढाई बजे क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंचा था दाती


पुलिस ने बताया कि दाती महाराज को नोटिस भेजकर बुधवार तक जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था. वह कल दोपहर करीब ढाई बजे क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंचा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्वयंभू संत से पूछताछ के लिए दोबारा शुक्रवार को पेश होने को कहा गया है. अधिकारी ने बताया कि दाती महाराज से शिकायतकर्ता के आरोपों को लेकर पूछताछ की गई और पूछा गया कि क्या वह पीड़िता को जानते हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.


पीड़िता ने अपने बयान में क्या कहा?


पीड़ित ने मंगलवार को साकेत कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करवाए. पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि 9 फरवरी 2016 को आश्रम की एक महिला उसे दाती महाराज के पाकस लेकर गई इसके बाद दाती महाराज और उसके तीन साथियों ने उसके सात दुष्कर्म किया. पीड़िता ने कहा कि मैं लंबे समय तक डर के कारण घुट-घुटकर जीती रही लेकिन जब हिम्मत ने जवाब दे दिया तो पुलिस के पास जाने की ठान ली. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आश्रम की एक सेवादार उसे ऐसा करने के लिए कहती थी. पीडि़ता ने बताया कि सेवा दार ने उससे कहा कि ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होगी.


शनि शिला की विश्वसनीयता पर उठे सवाल


जैसे-जैसे कानून का शिकंजा कस रहा है, दाती महाराज के राज खुलते जा रहे हैं. साल 1992 से दाती के साथ काम कर चुके बंशीलाल मेवाड़ा ने बड़ा खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद से दाती के पाली स्थित शनि धाम आश्रम में लगी शिला की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठने लगे हैं. बंशीलाल मेवाड़ा ने कहा है, ‘’एक डॉ दारीवाले थे, जिनकी ग्रेनाइट की फेक्ट्री थी. ये पत्थर दाती महाराज ने उनकी फेक्ट्री से 21 हजार रूपए में खरीदा था.’’ उन्होंने आगे बताया कि दाती महाराज को जाप करने भी नहीं आते हैं. ये जाप करने के लिए मथुरा-वृंदावन से पंडित बुलाता था.


दाती महाराज पर लगा चढ़ावे का तेल बेचने का आरोप


दाती महाराज पर चढ़ावे का तेल भी बेचने का आरोप लग रहा है. इसके पाली के खेतवास के शनि धाम में एक ऐसे टैंक के बारे में पता चला है, जहां सारा तेल इकठ्ठा किया जाता था. दरअसल शनि शिला पर भक्त सरसों का तेल चढाते थे, लेकिन तेल कहीं बाहर गिरता नजर नहीं आता. पड़ताल में पता चला कि शनि शिला के बगल में ही टैंक है. पुराने भक्तों ने आरोप लगाया है कि ये तेल बाजार में बेच दिया जाता था.


क्या है मामला?


दाती महाराज दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में बने मशहूर शनिधाम मंदिर का संस्थापक है. 25 साल की लड़की ने दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाया है. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले दाती महाराज ने उसके साथ मंदिर के अंदर ही रेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिस लड़की ने आरोप लगाया है वो माता-पिता की मौत के बाद सात साल की उम्र से दाती महाराज के पास रह रही थी.


कौन हैं दाती महाराज?


दाती महाराज की वेबसाइट के मुताबिक उनका जन्म रजास्थान के पाली जिले में हुआ. दाती महाराज खुद को शनिदेव का बड़ा उपासक बताते हैं. शनि को लेकर लोगों के मन के भ्रम दूर करने का दावा भी करते हैं. दाती महाराज की गिनती सेलिब्रिटी बाबाओं में होती है. वे कई टीवी चैनलों पर राशिफल भी बताते हैं. दिल्ली के फतेहपुर बेरी के अलावा राजस्थान के पाली में भी आश्रम है.