(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोडसे विवाद: साध्वी प्रज्ञा को जेपी नड्डा ने किया तलब, दोपहर 12 बजे संसद में देंगी सफाई
लोकसभा में जब एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए. राजा गोड्से के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया. बीजेपी सांसद ने कहा, ‘’आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते.’’
नई दिल्ली: संसद में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तरफ से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर कल संसद में खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटा दिया. अब खबर आई है कि साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया है. साध्वी दोपहर 12 बजे संसद में अपने बयान पर सफाई देंगी.
माफी मांगने के लिए कह सकती है बीजेपी
बताया जा रहा है कि इस बैठक में जेपी नड्डा के अलावा बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें संसद में अपने बयान के लिए माफी मांगने के लिए कह सकती है. कल जेपी नड्डा ने कहा था कि बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करती है, पार्टी ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करती.
बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी नहीं जाएंगी प्रज्ञा
रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से हटाने के अलावा प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी नहीं आने का फरमान सुनाया गया है.
बता दें कि लोकसभा में जब एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए. राजा गोड्से के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया. बीजेपी सांसद ने कहा, ‘’आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते.’’ राजा ने कहा कि गोडसे ने खुद कबूला था कि 32 सालों से उसने गांधी के खिलाफ रंजिश पाल रखी थी और आखिरकार उसने उनकी हत्या का फैसला किया. राजा ने कहा कि गोड्से ने गांधी की हत्या इसलिए की कि वह एक खास विचारधारा को मानता था.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: सत्ता बंटवारे का नया फॉर्मूला सामने आया, कांग्रेस-NCP दोनों से बनेंगे डिप्टी सीएम- सूत्र
IND Vs WI: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम का एलान, पोलार्ड को मिली कमान