Gogi-Deepak Gang Member Arrested: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कुख्यात गोगी-दीपक बॉक्सर गैंग के बदमाश और शार्प शूटर को शनिवार (25 फरवरी) को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम अंकित गुलिया उर्फ अंकित पिस्तौली है, जो सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है.
अंकित पर 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि अगस्त 2022 में बुराड़ी में हुई अमित गुप्ता नामक बिल्डर की हत्या के मामले में अंकित वॉन्टेड था. उसी ने अमित गुप्ता को गोलियां मारी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद किए हैं.
अंकित गुलिया को कैसे पकड़ा?
स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि गोगी-दीपक बॉक्सर गैंग का बदमाश अंकित गुलिया एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर आने वाला है. इसके आधार पर पुलिस ने सुबह पांच बजे के आसपास उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वो नहीं रुका. इसके बाद अंकित ने पुलिस की टीम पर 2 राउंड गोली चलाई. इस कारण पुलिस को भी उस पर गोलियां चलानी पड़ी. इसके तुरंत बाद उसे दबोचा लिया गया.
अमित गुप्ता को क्यों मारा?
पुलिस ने बताया कि अंकित के खिलाफ दिल्ली में 6 और हरियाणा में 3 आपराधिक केस दर्ज है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान अंकित ने बताया कि गोगी गैंग को लगता था कि अमित गुप्ता टिल्लू गैंग के नजदीक था. इस कारण उसको जान से मार दिया गया. अंकित से आगे की पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि पुलिस काफी समय से अंकित की तलाश में लगी हुई थी. स्पशेल सेल को जैसै ही अंकित के बारे में पता चला कि वो आने वाला वैसे ही प्लान बनाकर उसे गिरफ्तार कर लििया गया. गोगी-दीपक बॉक्सर गैंग को काफी खतरनाक माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Police: आतंकी बनने पाकिस्तान जा रहे दो कट्टरपंथियों को दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा, हथियार भी मिले