नई दिल्ली: चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बुधवार को कहा कि वह आने वाले महीनों में 2.6 करोड़ मामलों के निपटारे के लिए निचली अदालत में 5,000 खाली पदों को भरने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.


जिस्टिस गोगोई को चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही.


खाली पदों को भरने से समस्या का पूरा समाधान नहीं -सीजेआई


जिस्टिस गोगोई ने कहा, "खाली पदों को भरने के मामले को देखा जाएगा. हम इसे तीन-चार महीनों के अंदर करने का प्रयास कर रहे हैं."


उन्होंने कहा कि "सिर्फ खाली पदों को भरने से समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा, यह समाधान है, लेकिन समस्या का संपूर्ण समाधान नहीं है. समाधान सही लोगों के चुने जाने में है और यह तब होगा, जब पद अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखेगा."


रिटायर होने की उम्र सीमा को बढ़ा सकते हैं चीफ जस्टिस


चीफ जस्टिस ने कहा, "आप जजों के रिटायर होने की उम्र सीमा को बढ़ा सकते हैं और जितना चाहे उनका वेतन बढ़ा सकते हैं. लेकिन इससे समस्या का समाधान तब तक नहीं होगा, जब तक संस्थान की प्रतिष्ठा नहीं बनी रहेगी."