UAE के राष्ट्रपति के निधन पर पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक, PM Modi ने भी जताया दु:ख
Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan Dies: प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, शेख खलीफा बिन जायद के निधन की सूचना से गहरा दुख पहुंचा है. वह एक महान व दूरदर्शी राजनेता थे.
Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान का शुक्रवार को निधन हो गया. भारत के गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि कल पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक होगा. संदेश के अनुसार, एक दिन के राजकीय शोक के दौरान, सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाएगा और मनोरंजन का कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत और यूएई के संबंध समृद्ध हुए. नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 73 साल के थे. शेख खलीफा तीन नवंबर 2004 से यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में सेवाएं दे रहे थे.
ये भी पढ़ें- Congress Chintan Shivir: आज से कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर, सोनिया गांधी के साथ 430 प्रतिनिधि होंगे शामिल
पीएम मोदी ने जताया दु:ख
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, शेख खलीफा बिन जायद के निधन की सूचना से गहरा दुख पहुंचा है. वह एक महान व दूरदर्शी राजनेता थे, जिनके अधीन भारत और यूएई के संबंध समृद्ध हुए. दुख की इस घड़ी में भारत के लोगों की संवेदनाएं यूएई के लोगों के साथ है. वर्ष 1948 में जन्मे शेख खलीफा यूएई के दूसरे राष्ट्रपति और अबू धाबी अमीरात के 16वें शासक थे. वह यूएई के पहले राष्ट्रपति शेख जायद के सबसे बड़े बेटे थे.
UAE में 40 दिन का शोक
‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक, राष्ट्रपति से जुड़े मामलों के मंत्रालय ने शेख खलीफा के निधन पर 40 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी मंत्रालय, विभाग, संघीय व स्थानीय संस्थान शुक्रवार से काम करना बंद कर देंगे. शेख खलीफा ने अपने पिता मरहूम शेख जायद बिन सुल्तान अल नाह्यान की जगह ली थी, जिन्होंने 1971 में अमीरात के अस्तित्व में आने के बाद दो नवंबर 2004 को अपने निधन तक यूएई के पहले राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी परिसर को लेकर मुस्लिम पक्ष ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, शनिवार को शुरू होगा सर्वे