Delhi Crime News: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में बहू ने करवाई सास-ससुर की हत्या, आधी रात को ब्वॉयफ्रेंड ने कॉल कर कहा- 'काम हो गया है, नीचे मत उतरना...'
Gokulpuri Murder Case: हत्या करने के बाद लगभग 2:15 बजे आशीष ने मोनिका को फोन करके कहा कि अब हम जा रहे हैं, काम हो गया है. तुम सुबह तक नीचे मत उतारना.
Delhi Crime News: गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के भागीरथी विहार में हुई बुजुर्ग दंपत्ति राधेश्याम वर्मा और वीना वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने घर की बहू मोनिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि मोनिका के आशीष नामक के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे. मोनिका के पति और सास-ससुर को इस बारे में जानकारी थी और इसी वजह से आए दिन घर में क्लेश होता रहता था.
कुछ दिनों पहले राधेश्याम वर्मा ने अपने घर के पिछले हिस्से का सौदा तय किया था, क्योंकि वो यहां से घर बेच कर द्वारका इलाके में शिफ्ट होना चाह रहे थे, जिससे कि बहू मोनिका वर्मा और आशीष के बीच दूरी बढ़ सके. यही वजह है कि मोनिका ने आशीष के साथ मिलकर सास-ससुर की हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत आशीष ने अपने दोस्त विकास के साथ मिलकर दोनों बुजुर्गों का मर्डर कर दिया. यह दिखाने के लिए कि वारदात लूटपाट के मकसद से प्रतीत हो, घर का सामान बिखेर दिया गया. लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मोनिका को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुआ खुलासा
नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि सुबह जब बुजुर्ग दंपति की हत्या की सूचना मिली तो तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची. जॉय टिर्की खुद वहां पहुंचे थे. मौके का मुआयना करने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि जैसे सामान बिखेरने का नाटक किया गया हो. इसके बाद वो ऊपर गए तो देखा कि कमरे के बाहर एक अलमारी रखी हुई है. उसकी चाबी भी वहां रखी हुई है.
उसी अलमारी में डेढ़ लाख रुपये भी रखे हुए बताए गए थे. घर के पिछले दरवाजे पर जो ताला लटका हुआ था, वो ऐसा था कि आसानी से खुल जाए और इस बारे में घर वाले ही जानते थे. पुलिस को ये भी मालूम हुआ कि साढ़े 4 लाख रुपये घर से गायब हैं.
पुलिस ने घर के सदस्यों के मोबाइल चेक किए
इस मामले की जांच ट्रेडिशनल तरीके से भी की गई. आस-पड़ोस के लोगों से पता चला कि घर में आए दिन कलह होती थी. बहू से झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल की सीडीआर चेक की. मोनिका के मोबाइल की सीडीआर से एक ऐसा नंबर मिला जिससे उसकी लगातार बातचीत हुआ करती थी. वह नंबर आशीष नाम के व्यक्ति का था. पुलिस ने जब इस संबंध में मोनिका के पति रवि से पूछा तो रवि ने पुलिस को बताया कि आशीष मोनिका का बॉयफ्रेंड है.
दो दिन पुराने नंबर से खुलासा
पुलिस को यह सुनकर थोड़ा अचंभा हुआ, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और मोनिका से भी पूछताछ की. इस दौरान यह भी पता चला कि मोनिका एक और मोबाइल नंबर घरवालों से छुप कर इस्तेमाल कर रही थी. ये सिम नंबर वारदात से दो दिन पहले ही मोनिका के पास आया था. पुलिस को यह पता चला कि इस नए सिम से मोनिका की सिर्फ एक ही नंबर पर बात हो रही थी और वह नंबर भी हाल ही में खरीदा गया था. सख्ती से पूछताछ करने पर मोनिका ने खुलासा किया कि यह हत्या उसके बॉयफ्रेंड आशीष और उसके दोस्त विकास ने मिलकर की है और साढ़े 4 लाख रुपये भी आशीष के पास ही हैं.
मोनिका ने आशीष-विकास को घर बुलाया
पुलिस का दावा है कि मोनिका ने पूछताछ में खुलासा किया कि जैसे ही दिसंबर 2022 में राधेश्याम वर्मा ने घर के आधे हिस्से को बेचने का फैसला लिया, मोनिका ने आशीष से कहा कि वो अब अलग नहीं रह सकती. जल्द ही कुछ करना होगा. फरवरी 2023 में राधेश्याम ने घर के आधे हिस्से को बेचने की एवज में बयाना भी ले लिया. मोनिका को काफी बुरा लगा. उसने आशीष पर दबाव बनाया कि जल्द ही बुजुर्ग दंपत्ति का कुछ करना होगा.
मोनिका के भाई का दोस्त बता घर आया
साजिश के तहत हत्या से 2 दिन पहले आशीष मोनिका के ससुराल आया और उसने खुद को मोनिका के भाई का दोस्त बताया. उसने मोनिका को नया सिम दिया और अपने नए सिम का नंबर भी दिया और कहा कि इसी सिम पर बातचीत होगी. साजिश के तहत मोनिका ने आशीष और विकास को रविवार दिन ढलने के बाद अपने घर बुलाया. पिछले दरवाजे से आशीष और विकास को घर में दाखिल किया और फिर दोनों को छत पर ले गई. रात लगभग 10:30 बजे तक घर के सभी सदस्य खाना-पीना खा चुके थे और सब अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए.
हम जा रहे हैं, काम हो गया है
पुलिस के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियान रात लगभग 1:15 बजे आशीष ने अपने नए सिम से मोनिका के नए सिम नंबर पर कॉल करके कहा कि काम को अंजाम देने जा रहा है, अपने कमरे से बाहर नहीं निकलना. इसके बाद आशीष और विकास ग्राउंड फ्लोर पर उस कमरे में चले गए, जहां पर मोनिका के सास-ससुर राधेश्याम वर्मा और वीना वर्मा सोए हुए थे. इन दोनों की हत्या करने के बाद आधी रात के बाद लगभग 2:15 बजे आशीष ने मोनिका को फोन किया कि अब हम जा रहे हैं, काम हो गया है. तुम सुबह तक नीचे मत उतरना.
हत्या के बाद सोई रही मोनिका
यह सुनकर मोनिका को पता चल गया कि उसके सास-ससुर की हत्या कर दी गई है. रोज सुबह की तरह मोनिका के पति रवि ने मोनिका को जगाया. इसके बाद जब मोनिका नीचे गई तो उसने शोर मचा दिया कि किसी ने सास-ससुर की हत्या कर दी है और घर में लूटपाट भी की गई है. इसके बाद मोनिका का भाई पहुंचा, जिसने पुलिस को पीसीआर कॉल कर वारदात की सूचना दी. पुलिस का कहना है कि आशीष और विकास दोनों ही गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, आशीष एक मॉल के अंदर क्लब में बाउंसर के तौर पर काम करता है. उसकी लोकेशन आदि से पता चला है कि वह फिलहाल उत्तराखंड में है. उसके पास साढ़े 4 लाख रुपये भी हैं. हमारी टीम भी उसके पीछे लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
लॉकडाउन में फेसबुक पर हुई थी आशीष से दोस्ती
पुलिस ने बताया कि मोनिका दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है. उसकी और रवि की शादी 2016 में हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. मोनिका ने पुलिस को बताया कि कोविड में जब लॉकडाउन लगा था, तो वह फेसबुक पर ज्यादा वक्त गुजारती थी और इसी दौरान उसकी दोस्ती आशीष से हुई थी. दोनों की मुलाकात भी हुई और फिर दोनों होटल में जाकर मिलने लगे. पुलिस को कुछ होटल के रजिस्टर में दोनों की एंट्री भी मिली है, जो एक महत्वपूर्ण सबूत के तौर पर इस मामले में काम आएगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद वायनाड में राहुल गांधी बोले, 'चाहे 50 बार मेरे घर ले लो, लेकिन...'