महिला ब्रा में छिपाकर ला रही थी 17 लाख रुपये का सोना, बैंगलुरु में कस्टम विभाग के अफसरों ने किया अरेस्ट
Dubai Gold: टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुबई से जब महिला एयरपोर्ट पर पैसेंजर प्रोफाइलिंग करा रही थी, तब कस्टम वालों को शक हुआ. उससे कुछ पूछा तो जवाब नहीं दिया. इसके बाद चेकिंग की गई.
Bengaluru customs Detain woman for Gold Smuggling: बैंगलुरु के कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, अधिकारियों ने एक ब्रा की पैडिंग में 17.5 लाख रुपये का सोना ले जा रही एक महिला को पकड़ा. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों ने कहा कि महिला 8 अक्टूबर को दुबई से आई थी.
पैसेंजर प्रोफाइलिंग के दौरान हुआ शक
रिपोर्ट के मुताबिक, उक्त महिला दुबई की फ्लाइट से यहां एयरपोर्ट पर उतरकर बाहर आई. इसके बाद उनकी पैसेंजर प्रोफाइलिंग होनी थी. पैसेंजेर प्रोफाइलिंग करने वाले अधिकारियों ने महिला का रुख कुछ अजीब देखा. उसे गौर से देखा गया तो वह तनाव में नजर आ रही थी. महिला ने अफसरों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद अधिकारियों का शक पूरी तरह गहरा गया. अफसरों को उसकी ब्रा भी अजीब लगी.
महिला स्टाफ को बुलाकर की गई चेकिंग
इसके बाद महिला स्टाफ को बुलाया गया और उन्होंने उसकी ब्रा को खुलवाकर उसे चेक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. चेकिंग करने पर उन्हें महिला की ब्रा की पैडिंग के अंदर 17 लाख 53 हजार 630 रुपये का सोना मिला. हवाई अड्डे के एक वीडियो में अधिकारियों को पैडिंग में डाले गए सोने के पेस्ट को खोजने के लिए ब्रा को खोलते हुए दिखाया गया है.
अलग-अलग जगहों पर भी आ रहे ऐसे मामले
एक अन्य घटना में, रविवार, 16 अक्टूबर को अबू धाबी से उड़ान भरने वाले एक व्यक्ति को 44,37,453 रुपये का सोने का पेस्ट लाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था, जो उसकी कमर के चारों ओर पट्टियों के साथ थी. हाल ही में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक यात्री के पास से 1.36 करोड़ रुपये कीमत का सोना जब्त किया गया था. यात्री 21 जनवरी को दुबई से फ्लाइट 6ई 025 से यहां पहुंचा था. अधिकारियों ने उसके पास से 2,715.800 ग्राम सोने की वस्तुओं का पता लगाया और उन्हें जब्त किया.
ये भी पढ़ें
Google CCI Penalty: गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना, देखें क्या है वजह