Coimbatore Jewellery Store Theft: तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ज्वेलरी स्टोर से 25 किलो वजनी सोने के आभूषणों की चोरी का मामला सामने आया है. वारदात सोमवार (27 नवंबर) की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में एक नकाबपोश शख्स हाथ में बैग लेकर शोरूम के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
पुलिस ने भी इस वीडियो को देखा है और आरोपी की धर-पकड़ के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. चोरी की इस वारदात को कोयंबटूर के गांधीपुरम में जोस अलुक्कास एंड संस स्टोर में अंजाम दिया गया.
रात ढाई बजे स्टोर के अंदर नजर आया नकाबपोश शख्स
पीटीआई के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में कोयंबटूर के गांधीपुरम में जोस अल्लुकास एंड संस स्टोर में रात ढाई बाजे नकाबपोश शख्स स्टोर के अंदर दिखाई दिया है. कोयंबटूर के पुलिस कमिश्नर थिरु वी बालाकृष्णन के मुताबिक, वारदात में फिलहाल केवल एक ही संदिग्ध है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया गया है.
यूं ज्वेलरी स्टोर में घुसा चोर
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (कोयंबटूर सिटी नॉर्थ) जी चंदीश ने बताया कि आरोपी एसी डक्ट के जरिए इमारत में दाखिल हुए और फॉल सीलिंग के गैप से शोरूम में घुस गया. उन्होंने कहा, ''हालांकि, शोरूम में बहुत सारे गहने थे, चोर ने गहने चुनने में समय लगाया जैसा कि ग्राहक करता है.''
पहली और दूसरी मंजिल पर किया हाथ साफ
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गांधीपुरम जिले में 100 गीत रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम में चार फ्लोर हैं. हर एक मंजिल पर विभिन्न प्रकार के आभूषण रखे होते हैं. चोर ने पहली और दूसरी मंजिल को निशाना बनाया.
इससे पहले मई में एक चोरी की एक वारदात में सुलूर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 30 सॉवरेन बरामद किए थे. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मदुरै जिले के नेदुंगुलम के मूल निवासी पी मारीमुथु के रूप में की गई थी.