यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध क साथ सोने के भाव बढ़ते जा रहे हैं. एक हफ्ते के अंदर सोना 47 हज़ार रुपये से बढ़कर 53 हज़ार के ऊपर पहुंच चुका है. गुरुवार को मुंबई में एक तोले सोने का भाव 53500 रुपये है. मुंबई मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार जैन बताते हैं कि जब कभी भी कोई आपात स्थिति दुनिया में आती है तो लोगों को आर्थिक संकट का डर सताने लगता है. साथ ही वह सुरक्षित इन्वेस्ट करने की सोचते हैं और यही वजह है कि यूक्रेन और रूस के बीच लगातार बढ़ रहे युद्ध की वजह से अब सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
कुछ दिनों बाद अक्षय तृतीया गुढीपाडवा या फिर शादी के सीजन भी आ रहे हैं. लोग सोने चांदी खरीदने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन युद्ध के बढ़ते माहौल को देखते हुए और लोगों को डर सता रहा है कि अगर युद्ध और आगे बढ़ा और तो दुनिया भर में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा और सोने के दाम और बढ़ सकते हैं. इसलिए लोग अभी से ही ज्यादा खरीदारी करना शुरू कर दी है.
कुमार जैन बताते हैं कि युद्ध की वजह से क्रूड ऑयल के भी दाम लगातार बढ़ रहे हैं और जिसका असर बाजार के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा. कुमार जैन के मुताबिक जब यूक्रेन और रूस के युद्ध की शुरुआत हुई थी तो उस वक्त सोने के भाव करीब 47500 था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि युद्ध इतना आगे बढ़ेगा लेकिन अब जैसे-जैसे युद्ध बढ़ रहा है, सोने के दाम बढ़ रहे हैं. इसके बाद सोना पचास हजार के ऊपर पहुंचा और गुरुवार की बात करें तो सोना 53500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.
सोने की दुकान में हमारी मुलाकात हुई सोने की खरीदारी करने आए जीआर माली के परिवार से. उनके घर में शादी है वह कई दिनों पहले से ही सोने की खरीदारी करने की सोच रहे थे लेकिन सोचते सोचते उन्हें देरी हो गई युद्ध का माहौल बन गया और ऐसे में सोने के भाव अचानक बढ़ गए. अब उनकी मजबूरी है कि शादी के लिए सोना खरीदना ही है, वह जल्द से जल्द सोने की खरीदारी पूरी करना चाहते हैं क्योंकि अगर युद्ध बड़ा तो सोने के भाव और बढ़ जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: पीएम मोदी बोले- घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने किया सफाया, इस बार 10 मार्च से शुरू होगी होली