Gold-Silver Price Today: गुरुवार को 22-carat सोने के भाव में मामूली बढ़त देखे गए. बुधवार को 10 gm सोने का भाव Rs 46,120 रुपये था लेकिन आज यानी गुरुवार को सोने की कीमत 46,150 रुपये हो गया. आज चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया. गुरुवार को चांदी की कीमत 67,900 रुपये प्रति किलो है. एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्स और मेकिंग चार्ज में परिवर्तन के कारण हर जगह सोने की कीमत अलग-अलग होती है. यह सब टैक्स पर निर्भर करता है. हालांकि टैक्स में अलग-अलग स्लैब होने के बावजूद पूरे देश में सोने की ज्वैलरी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होती. नई दिल्ली में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 46,250 रहा जबकि चेन्नई में 150 रुपये ज्यादा 44,550 प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं मुंबई में सोने की कीमत 46,150 प्रति 10 ग्राम है.  24 कैरेट सोने की कीमत में भी गुरुवार को तेजी देखी गई. गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,150 रुपये रही जबकि बुधवार को इसकी कीमत 47120 रुपये थी. 


चांदी की कीमत में 200 रुपये का उछाल
गुरुवार को चांदी की कीमत में 200 रुपये का उछाल आया. मंगलवार को चांदी की कीमत 67600 रुपये प्रति किलो था. बुधवार को 200 रुपये ऊपर चढ़कर यह 67800 रुपये हो गया. गुरुवार को फिर 200 रुपये की तेजी आई और इसकी कीमत 67900 रुपये प्रति किलो हो गया. यानी दो दिनों में प्रति किलो 400 रुपये का उछाल. बुधवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भी 12 पैसे की तेजी आई. इस तरह 1 डॉलर की कीमत 74.25 पैसे हो गई. बुधवार को कारोबारी सत्र में डॉलर के कमजोर होने के कारण वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखी गई. हालांकि अमेरिकी बैंक ने बाजार को आश्वस्त किया है कि ब्याज की दर को जल्दीबाजी में बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. पिछले सप्ताह सोने की कीमत में 6 प्रतिशत की गिरावट आई थी जो हाल-फिलहाल सबसे ज्यादा गिरावट थी. 


ये भी पढ़ें-


Weather Update: दिल्ली में जून के आखिर तक 40 डिग्री तक रहेगा पारा, मानसून की बारिश के बाद मिलेगी राहत


जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी के साथ बड़ी बैठक आज, जानिए- कौन-कौन से नेता आ रहे हैं, पढ़ें पूरी लिस्ट