कल के डिनर में ट्रंप का जायका सुधारने को परोसी जाएगी गोल्ड डस्ट से तैयार डिश, जानिए मेन्यू
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच चुके हैं. आज उनका भव्य स्वागत किया गया. कल उनके सम्मान में विशेष राजकीय भोज का आयोजन किया गया है.
नई दिल्लीः भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का भव्य स्वागत हो रहा है. अहमदाबाद और आगरा की सड़कें सजी हैं तो उनके स्वागत की कई खास तैयारियां राष्ट्रपति भवन में भी हो रही हैं जहां 25 फरवरी को उन्हें दो बार जाना है. सुबह राष्ट्रपति ट्रम्प की जहां पूरे सैनिक सम्मान से उनकी अगवानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं शाम को उनके सम्मान में विशेष राजकीय भोज दिया जाएगा.
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक दावत के दस्तरख्वान पर जो पहला व्यंजन उन्हें परोसा जाएगा वो होगा मुंह का जायका सुधारने वाला एम्यूज़ बोश जिसे संतरे और गोल्ड डस्ट से तैयार किया जाएगा. खानपान में इस्तेमाल होने वाले सोने का इस्तेमाल ट्रम्प के मुंह का स्वाद सुधारने के लिए किया जाएगा. वैसा सोने को लेकर ट्रम्प की पसंद भी जगजाहिर है.
राष्ट्रपति भवन के अनुभवी खानसामों ने 25 फरवरी की शाम होने वाले इस भोज की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. राष्ट्रपति भवन के रसोई की खासियत कहलाने वाली दाल रायसीना और रोग़नी को पकाने की कवायद शुरू भी हो गई है. दाल रायसीना को बनाने में जहां करीब 48 घण्टे का वक्त लगता है वहीं ग्रेवी वाली रोग़नी को तैयार करने में भी 24 घण्टे लगते हैं.
इन तैयारियों से वाकिफ सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के भोज में राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके साथ आए मेहमानों के अमेरिकी जायके का ख्याल रखा जाएगा. वहीं उन्हें भारतीय स्वाद भी चखाया जाएगा. सारा भोजन राष्ट्रपति भवन में ही तैयार किया जा रहा है.
राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे राष्ट्रपति ट्रम्प के कारों का काफिला जब दाखिल होगा तो उसके आगे तीनों सेनाओं के मोटर बाइक सवार आउट राइडर चलेंगे. सैनिक सम्मान के साथ उन्हें राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में लाया जाएगा जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उनकी अगवानी करेंगे. उन्हें 21 तोपों की सलामी के साथ 150 जवानों की सलामी भी दी जाएगी.
राष्ट्रपति भवन में 25 फरवरी की शाम राष्ट्रपति ट्रम्प का काफिला एक बार फिर शाम के वक्त पहुंचेगा. जहां वो भारत के राष्ट्रपति कोविंद से औपचारिक बातचीत के लिए पहुंचेंगे. भारत के इस खास मेहमान की अगवानी स्वयं रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियों पर करेंगे. उनकी अगवानी कर उन्हें पहले दरबार हॉल और फिर नॉर्थ ड्रॉइंग रूम में ले जाया जाएगा जहां दोनों नेता बात करेंगे. बाद में राष्ट्रपति कोविंद रात्रिभोज से पहले उन्हें कतार में खड़े खास मेहमानों से भी मिलवाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रम्प के सम्मान में आयोजित खास रात्रिभोज में करीब 90 लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें सरकार के आला मंत्रियों के अलावा फिल्म, उद्योग और संगीत समेत विभिन्न क्षेत्रों की खास शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है.
हालांकि, तैयारियों से वाकिफ सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए आयोजित रात्रि भोज से विपक्ष को बाहर रखने जैसे आरोप बेबुनियाद हैं. सूत्रों का कहना है कि परम्परा के मुताबिक लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता क्रमशः अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद को निमंत्रण भेजा गया था. मगर इस निमंत्रण पर जहां पहले चौधरी ने इनकार किया वहीं आज़ाद ने इसे पहले तो स्वीकार कर लिया मगर बाद में असमर्थता जता दी. निमंत्रितों की सूची में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है जिनमें विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.
सूत्र बताते हैं कि जस वक्त राष्ट्रपति ट्रम्प समेत खास मेहमान व्यंजनों का स्वाद ले रहे होंगे उस वक्त नौसेना के बैंड प्रसिद्ध अमेरिकी म्यूजिक नम्बर्स और कई बॉलीवुड गानों की धुनें भी बजाएगी. ट्रम्प के पसंदीदा गायकों नील यंग, एल्टन और रोलिंगस्टोन के गीत होंगे तो माइकल जैक्सन के गानों की धुनें भी बजाई जाएंगी. इतना ही नहीं अमेरिका में संगीत की शिक्षा लेकर लौटे साहिल वासुदेव प्यानो पर भी धुनें बजायेंगे.
मेहमान को अपनेपन का एहसास हो इसके लिए राष्ट्रपति भवन पर अमेरिकी झंडे के रंग की रौशनी होगी तो वहीं भोज के लिए बैंक्वेट हॉल में भी अमेरिकी झंडे में मौजूद लाल,नीले और सफेद रंग की सजावट होगी. राष्ट्रपति भवन की सीढियों पर फूलों की खास सजावट के साथ साथ पूरे प्रांगण में विशेष रौशनी और सजावट भी की गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दावत के व्यंजन
मुंह का जायका सुधारने के लिए संतरे और गोल्ड डस्ट से बना एम्यूज़ बोश
एपेटाइज़र
नानवेज
फिश टिक्का
सालमन मछली
वेज
आलू टिक्की,
पालक पापड़ी
सूप
लेमन कोरिएण्डर सूप
मेन कोर्स
रान आलीशान
रोग़नी
दम गुच्छी मटर सब्ज़ी
दाल रायसीना
पुदीना रायता
देग की बिरयानी
दम गोश्त बिरयानी
मिठाई
रबड़ी के साथ मालपुआ
सॉल्टी कैरेमल के साथ हेज़लनट एप्पल पाई जिसके साथ वेनीला आइसक्रीम का स्कूप परोसा जाएगा.