Golden Temple Blast: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के समीप धमाकों का सिलसिला थम नहीं रहा, बुधवार रात को यहां एक और कम तीव्रता का धमाका सुनाई दिया. पुलिस ने गुरुवार (11 मई) को यह जानकारी दी. अमृतसर में एक हफ्ते के भीतर यह तीसरा विस्फोट है. पंजाब पुलिस प्रमुख ने बताया कि इस हफ्ते हुए धमाकों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने बताया कि ताजा विस्फोट बुधवार आधी रात को गुरु रामदास निवास इमारत के पीछे विस्फोट हुआ. अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने पहले बताया था कि पुलिस को आधी रात को एक तेज आवाज सुने जाने की सूचना मिली. उन्होंने पत्रकारों से कहा, आशंका जताई गई कि एक और धमाका हुआ है. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और एक फॉरेंसिक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. 


हालांकि स्वर्ण मंदिर पर हुए धमाके के बाद ये 10 साल खड़े हो रहे हैं...


1. अमृतसर में बार-बार कैसे हो रहे हैं धमाके?
2. अमृतसर में बम ब्लास्ट के पीछे कौन है?
3. पांच दिन में तीसरा धमाका, सुरक्षा में क्या चूक हुई?
4. गोल्डन टेंपल के पास धमाकों से क्या संदेश देने की कोशिश हो रही है?
5. क्या धमाकों के पीछे आतंकी साजिश है?
6. क्या अमृतसर में दहशत फैलाने की साजिश है?
7. बीती रात नई जगह ब्लास्ट से क्या संदेश देने की कोशिश हुई?
8. पाकिस्तान बॉर्डर से लगा अमृतसर किसके निशाने पर? 
9. लाहौर 60 किमी दूर, क्या धमाकों के पीछे पाकिस्तान है?
10. क्या अमृतपाल की गिरफ्तारी से धमाकों का कोई कनेक्शन है?


हेरिटेज स्ट्रीट के पास हुआ था कम तीव्रता का धमाका
गौरतलब है कि छह मई को यहां स्वर्ण मंदिर के समीप हेरिटेज स्ट्रीट के समीप कम तीव्रता का धमाका हुआ था. इसके 30 घंटे से भी कम समय बाद इलाके में एक और विस्फोट की आवाज सुनाई दी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार पर ऐसी घटनाएं रोक पाने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाया.


'वो नहीं रहेंगे तो सरकार भी गिर जाएगी', शिंदे गुट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बोले संजय राउत