'गैंगस्टर, कुत्ता, गधा...' गोल्डी बराड़ ने धमकाया तो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने अक्ल ठिकाने लगा दी
Goldy Brar Audio Clip: पंजाब पुलिस के डीएसपी ने गोल्डी बराड़ से कहा कि पुलिस ने कानून का दायरे में काम किया और अवैध काम में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. गोल्डी ने ही ऑडियो क्लिप वायरल किया.
Goldy Brar Audio Clip: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सदस्य गोल्डी बराड़ और पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के DSP बिक्रम सिंह बराड़ के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सोमवार (30 दिसंबर 2024) से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में गोल्डी बराड़ अपने ग्रुप के खिलाफ मुखबिरों को तैनात करने के लिए पुलिसकर्मी को धमकाते हुए सुना जा सकता है.
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- डीएसपी
पांच वीरता पदकों से सम्मानित और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर डीएसपी बिक्रम सिंह इस क्लिप में गोल्डी बराड़ को करारा जवाब दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस ने कानून का दायरे में काम किया और अवैध काम में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
गोल्डी बराड़ ने डीएसपी को फोन कहा कि उसने कैलिफोर्निया में सुनील यादव की हत्या को लेकर दुख जताने के लिए फोन किया है. सुनील यादव एक अतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर था. कैलिफोर्निया में कुछ दिन पहले ही शूटआउट के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. यह माना जाता है कि वह पुलिस का मुखबीर था, इसलिए गोल्डी बराड़ ने उसकी हत्या कराई.
गैंगस्टर, कुत्ता, गधा सब बराबर- डीएसपी बिक्रम सिंह
डीएसपी बिक्रम सिंह ने गोल्डी बराड़ को जवाब देते हुए कहा, "हम अपना काम कर रहे हैं. हमारे लिए तुम या अन्य कोई गैंगस्टर या कोई और कुत्ता या गधा बराबर है. यदि तुमने अपना रास्ता नहीं बदला तो तुम्हारा अंजाम भी वही होगा, जो किसा और का होता है." इस पर गोल्डी बराड़ डीएसीपी का धमकाने की कोशिश करता है. उसने डीएसीपी से कहा, "आप हमारे ग्रुप में चाहे कितने भी मुखबीर बना लो, लेकिन हम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. आपने जो किया है हम उसे नहीं भूलेंगे."
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑडियो क्लिप को लेकर पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोल्डी बराड़ ने कुछ दिन पहले डीएसपी को फोन किया था. उन्होंने बताया कि यह ऑडियो क्लिप पुलिस ने नहीं, बल्कि गोल्डी ने लीक की थी.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने 'N' फैक्टर संग रचा इतिहास... जानें राहुल गांधी-केजरीवाल समेत इन राजनीतिक हस्तियों का कैसा रहा साल 2024