Goldy Brar And Lawrence Bishnoi: विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के लिए भर्ती शुरू की है. गोल्डी बराड़ कनाडा (Canada) में बैठकर फोन पर ही 18 से 19 साल के लड़कों की भर्ती करने में लगा हुआ है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से दी गई है.
इसी के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजेश बवाना गैंग के चार गैगस्टरों को भी गिरफ्तार किया है. इन गैंगस्टरों ने गोल्डी बराड़ के इशारे पर नीरज बवाना गैंग (Neeraj Bawana Gang) के सदस्य को मारने का प्लान बनाया गया था. दिल्ली पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
गोल्डी-लॉरेंस ने मिलाया हाथ
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इन गैंगस्टरों में एक मशहूर रैपर भी शामिल है. स्पेशल सेल के अनुसार, हाल ही में राजेश बवाना ने अपने विरोधी गैंग नीरज बवाना के सदस्यों को मारने के लिए गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ हाथ मिला लिया था.
हरियाणा और राजस्थान में की थी डकैती
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह भी बताया कि राजेश बवाना गैंग के गिरफ्तार गैंगस्टरों ने हाल ही में राजस्थान और हरियाणा में डकैती की वारदातों को भी अंजाम दिया था. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन ऑटोमैटिक पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए हैं.
कब और कहां से किया गिरफ्तार?
स्पेशल सेल ने बताया कि इन चारों गैंगस्टरों को दिल्ली के वजीरपुर इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया जब यह एक दूसरे गैंगस्टर को मारने के लिए जा रहे थे. गिरफ्तार गैंगस्टरों के नाम हिमांशु, नितिन, अभिषेक उर्फ शेखु, अभिलाष पोटा (रैपर) है.
ये भी पढ़ें-