नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर नारे लगाए. जैसी ही अनुराग ठाकुर बोलने के लिए खड़े हुए विपक्षी सांसदों ने ''गोली मारना बंद करो'' के नारे लगाने शुरू कर दिए.
विपक्षी सासंद अनुराग ठाकुर के उस बयान को लेकर हंगामा करने लगे जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ''देश के गद्दारों को... जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस बात को आगे बढ़ाया और कहा था गोली मारो @#$%^&% को.
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अनुराग ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही विपक्षी दलों के नेताओं ने उनपर राजनीतिक हमले शुरू कर दिए. जगह-जगह अनुराग ठाकुर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर खिंचाई की.
बयान पर अनुराग ठाकुर की सफाई
अपने बयान को लेकर एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'जन मन धन' में उन्होंने सफाई दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम स्वच्छ भारत, सुंदर भारत तो देखना चाहते ही हैं साथ ही सशक्त भारत भी देखना चाहते हैं.
अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को लेकर उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन का मैं सम्मान करता हूं, 72 घंटे का प्रतिबंध है कुछ घंटों बाद यह प्रतिबंध खत्म हो जाएगा. इसके बाद कोई भी मंच हो... लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे ज्यादा होती है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता को दिखा देना चाहिए कि वो क्या चाहती है. जनता देश को तोड़ने वालों का समर्थन कभी नहीं करेगी. मैं इस पर विस्तार से जवाब दे सकता हूं लेकिन अभी 72 घंटे का प्रतिबंध है.
कौन हैं अनुराग ठाकुर
बता दें कि अनुराग ठाकुर वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री हैं. वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चौथी बार सांसद चुने गए हैं. अनुराग ठाकुर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं. वह बीजेपी युवा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
दिल्ली चुनाव: AAP की कांग्रेस को चुनौती, कहा- आपकी सरकारें 30 यूनिट बिजली ही फ्री करके दिखा दें