नई दिल्ली: देशभर के गन्ना किसानों के लिए राहत की ख़बर आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए गन्ना की ख़रीद मूल्य में बढोत्तरी का फ़ैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ ख़रीद मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.


बढ़ोतरी के बाद ख़रीद मूल्य 285 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. 2019-20 में 2018-19 की तुलना में ख़रीद मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया था.


गन्ने की ख़रीद मूल्य को Fair & Remunerative Price (FRP) के तौर पर घोषित किया जाता है. चीनी वर्ष (Sugar Year) हर वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू होकर अगले साल 30 सितंबर तक चलता है. पिछले साल ख़रीद मूल्य में बढ़ोतरी नहीं किए जाने का किसानों ने विरोध किया था. FRP वो मूल्य होता है जिस दर पर चीनी मिल किसानों से गन्ना खरीदते हैं.


प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं, फेफड़ों में इंफेक्‍शन के संकेत- अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता