नई दिल्ली: दिल्ली NCR में रहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिल्ली में दिवाली से पहले PNG और CNG के दाम घट गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में CNG के दाम 1.90 रुपये किलो कम किए हैं जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2.15 रुपये प्रति किलो घटाए हैं.
कटौती के बाद अब दिल्ली में CNG का दाम 45 रुपए 20 पैसे किलो होगा जबकि नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51 रुपए 35 पैसे किलो होगा. वहीं PNG के दाम दिल्ली में 90 पैसे और यूपी में 40 पैसे कम हुई है.
दोनों जगह अब PNG 30 रुपए 10 पैसे प्रति घन मीटर मिलेगी. इसके अलावा दिल्ली , नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में चुनिंदा स्टेशनों पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक CNG लेने वालों को एक रुपए प्रति किलो की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.