5 जनवरी से आम जनता के लिए दोबारा खुलने जा रहा है राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय
राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय 5 जनवरी से दोबारा खुलने जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल 13 मार्च को संग्रहालय परिसर लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, मगर अब दोबारा खुलने से एक बार फिर लोगों का जाना संभव हो गया है.
आम जनता के लिए नए साल के मौके पर खुशखबरी है. राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय 5 जनवरी से दोबारा खुलने जा रहा है. शुक्रवार को आधिकारिक रूप से जारी बयान में कहा गया. कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल 13 मार्च को संग्रहालय परिसर लोगों के लिए बंद कर दिया गया था, मगर अब दोबारा खुलने से एक बार फिर लोगों का जाना संभव हो गया है.
राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय फिर खुलने जा रहा है
बयान में बताया गया कि सरकारी छुट्टियों और सोमवार को छोड़कर सभी दिन राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय खुला रहेगा. लेकिन पर्यटक मौके पर बुकिंग की सुविधा हासिल नहीं कर सकेंगे बल्कि उन्हें अग्रिम में अपना स्लॉट बुक कराना होगा. बयान के मुताबिक, "मौके पर बुकिंग की सुविधा पहले मुहैया थी, मगर अब अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है."
5 जनवरी से आम जनता के लिए खोला जाएगाRashtrapati Bhavan Museum Complex, which was closed for public viewing due to COVID-19 since March 13, 2020, will re-open from January 5, 2021. It will be open on all days (except on Monday and government holidays):Rashtrapati Bhavan
— ANI (@ANI) January 1, 2021
आपको बता दें कि संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है. नियमों का पालन करने के लिए चार पालियां तय की गई हैं. पहली पाली सुबह 9.30-11.00 बजे, दूसरी पाली 11.30-1.00 बजे, तीसरी पाली दोपहर 1.30-3.00 बजे और चौथी पाली 3.30-500 बजे रखी गई है. बयान में कहा गया कि एक बार में ज्यादा से ज्यादा 25 दर्शक जा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन शुल्क नाममात्र प्रति दर्शक 50 रुपए रखा गया है. इसके अलावा, कोविड-19 के जोखिम लोगों को भ्रमण से बचने की सलाह दी गई है. भ्रमण के दौरान आगंतुकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. उन्हें पहले की तरह फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना पड़ेगा. इसके अलावा, उन्हें अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत होगी.
दिल्ली-NCR में कड़कड़ाती ठंड के बीच हल्की बारिश हुई, 3 से 5 जनवरी तक भारी बारिश की भविष्यवाणी