नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अबतक 3252 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं और अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जा चुके हैं. तीन अप्रैल को देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 6.39% थी जो कि 21 अप्रैल यानि आज बढ़कर 17.48% हो गई है.

ठीक होने वाले मरीजकैसे बढ़ रहे हैं?

तारीख कुल मरीज ठीक हुए मरीज ठीक हुए मरीज का %
3 अप्रैल 2547 163 6.39%
6 अप्रैल 4281 319 7.45%
9 अप्रैल 5865 478 8.15%
12 अप्रैल 8447 765 9.05%
15 अप्रैल 11933 1344 11.26%
18 अप्रैल 14378 1992 13.85%
21 अप्रैल 18601 3252 17.48%

संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में भी पिछले एक सप्ताह के दौरान सुधार आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने से पहले 3.4 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुना हो रही थी, जबकि अब 7.5 दिन में मरीज दोगुना हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 19 अप्रैल तक के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर देश के 18 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में मरीजों के दोगुना होने की दर, राष्ट्रीय औसत की तुलना में काफी बेहतर हुयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 18 हजार 601 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 590 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 3252 लोग ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र में जहां मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं गोवा अब कोरोना मुक्त हो गया है.

यह भी पढ़ें-

Corona Update: देश में 18 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मरीज, अबतक 590 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े