Doodle: गूगल ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास डूडल बना कर भारत की संस्कृति और विरासत की झलक का प्रदर्शन किया है. 26 जनवरी के दुनिया भारत की संस्कृति विरासत, सैन्य ताकत और विकास की झलक देखती है जो हर भारतीय के लिए एक गर्व वाली बात होती है. गूगल ने इसको और खास बनाते हुए डूडल में ऊंट, हाथी, घोड़े, ढोलक समते तिरंगे के रूप में पेश किया है. 


गूगल ने बीते साल 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डूडल में देश की कई संस्कृतियों की झलक देकर पेश किया था. वहीं, 71वें गणतंत्र दिवस पर भी भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए उसे रंग बिरंगा डूडल बनाकर दिखाया था. साथ ही बीते सालो में बनाए गए डूडल में राष्ट्रीय पक्षी मोर, कला समेत नृत्य भी देखने को मिला है. 


आइये जानते हैं कैसे मनाया जाएगा आज का दिन


राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी राजपथ पर देश की ताकत और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इसके साथ-साथ भव्य परेड का भी आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे. सुबह 10.05 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 


10.26 पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान होगा. इस  दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. 10.28 मिनट पर राष्ट्रपति सलामी मंच पर जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र प्रदान करेंगे. उनकी पत्नी रीता रानी शांति काल में वीरता का सबसे बड़ा पदक ग्रहण करेंगी. 10.30 पर वायुसेना के चार मी17वी5 हेलीकॉप्टर राजपथ के आसमान में पहुंचेंगे. इन हेलीकॉप्टर में से एक पर तिरंगा लगा होगा और बाकी तीन पर सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के झंडे होंगे. ये सभी हेलीकॉप्टर आसमान से फूलों की बरसात भी करेंगे दर्शकों पर. इसके साथ ही 26 जनवरी की परेड की शुरूआत हो जाएगी. राजपथ पर सबसे पहले देश के परमवीर चक्र विजेता और अशोक चक्र विजेता खुली जिप्सी से पहुंचेंगे और राष्ट्रपति को सलामी देंगे. 


यह भी पढ़ें.


Corruption Index: भारत में कितना है भ्रष्टाचार? ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने जारी किया पाकिस्तान समेत कई देशों का डेटा