बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में गूगल का एक कर्मचारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाया गया है. बताया जा रहा है कि शख्स ने हाल ही में यूनान की यात्रा की थी. गुगल ने बताया है कि संक्रमित कर्मचारी अलग रह रहा है और हमने उसके करीबी संपर्क में रहने वाले सहकर्मियों से अपने आप को अलग करने और अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कहा है.
संपर्क में आने वाले लोगों में लक्षण नहीं- स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई के रहने वाले 26 साल के मरीज को एक अस्पताल के अलगाव वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थित है. उसके संपर्क में मुख्य रूप से आने वाले लोगों का पता लगा लिया गया है और उनमें लक्षण नहीं देखे गए हैं.’’
संक्रमित शख्स छह मार्च को यूनान से मुंबई आया था और आठ मार्च को विमान से बेंगलुरु आया था. वह नौ मार्च को कार्यालय आया था जहां उसने अपने चार करीबी दोस्तों से बात की और कुछ घंटों में ही घर लौट गया. सूत्रों ने बताया, ‘‘वह उसी दिन अस्पताल में भर्ती हो गया। उसका एक भाई बेंगलुरु में उसके साथ रह रहा है. माता-पिता और पत्नी मुंबई में हैं.’’ कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या छह पर पहुंच गई है. कोरोना वायरस से कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार की रात मौत हो गई थी.
देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए 75 लोग
कोरोना वायरस से संक्रमित 75 लोगों में 17 विदेशी नागरिक हैं. इनमें 16 इटली के हैं और कनाडा का एक नागरिक है. इन आंकड़ों में केरल के वे तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आए हैं. राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus से दहशत में पूरी दुनिया, भारत में एक मौत, जानें देश-विदेश में हाल कितना बुरा है
IPL 2020: कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार का एलान- राज्य में नहीं होंगे आईपीएल के मैच
Box Office पर 'अंग्रेजी मीडियम' और 'ब्लडशॉट' आमने-सामने, कोरोना की दहशत का हो सकता है असर