71 वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने दिया सरप्राइज, जानें क्या है खास
71वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने पूरे देश को सरप्राइज दिया है जिसे देख सभी को अपने देश पर गर्व महसूस होगा. दरअसल, गूगल ने डूडल के दौरा देश के इमारतों और संस्कृति को दिखाया है , जिसे देश ही नहीं विदेश में भी देखा जा सकेगा.....
नई दिल्ली- गूगल ने 71वें गणतंत्र दिवस पर डूडल डेडिकेट किया है. जिसे देख आप भी भारतीय होने पर गर्व महसूस करेंगे. दरअसल, गूगल ने भारत के इमारतों और राष्ट्रीय चीजों को एक साथ मिलाकर सोशल मीडिया पर रंग-बिरंगे अंदाज में दिखाया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 26 जनवरी 2020 को भारत का 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर गूगल ने देश की संस्कृति और मशहूर इमारतों को एक साथ सजाकर प्रदर्शित किया है. इसे देख हर कोई भारत की खूबसूरती की चर्चा कर रहा है.
BHU में संस्कृत विवाद से चर्चा में आए फिरोज खान के पिता को मिलेगा पद्म श्री
ब्राजील के राष्ट्रपति जाईख मेसीआस बोल्सोनारो गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. सुबह 10 बजे राजपथ पर होगी गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत. परेड से पहले सुबह साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख नेशनल वॉर मेलमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचा कोरोना वायरस, बॉर्डर पर होगी स्क्रीनिंग
पहली बार होगा कि गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले पीएम इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते थे. कैप्टन तानिया शेरगिल इस परेड में हिस्सा लेने से पहले ही देशभर में चर्चा का विषय बन गई हैं. कैप्टन तानिया इस मायने में अहम हैं कि वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी की आर्मी ऑफिसर हैं.
परेड की शुरूआत इस साल परेड के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री और सेकेंड इन कमांड, मेजर जनरल आलोक कक्कड़ से होगी. उसके बाद परमवीर चक्र और अशोक चक्र विजेता राजपथ पर पहुंचेंगे. सैन्य परेड की शुरूआत सेना की 61वीं कैवलरी के घुड़सवारों से होगी. उसके बाद सेना की अलग अलग रेजीमेंट की टुकड़ियां आएंगी.