नई दिल्लीः गूगल ने मुथुलक्ष्मी रेड्डी के 133वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. मुथुलक्ष्मी रेड्डी भारत की पहली महिला विधायक हैं. इसके अलावा वह अपने जीवनकाल में शिक्षक और सर्जन भी रह चुकी थीं. इतना ही नहीं रेड्डी ने समाज के लिए काम किया और लोग उन्हें समाज सुधारक के तौर पर भी जानते हैं. मुथुलक्ष्मी रेड्डी ऐसी पहली महिला स्टूडेंट थीं जिन्होंने महाराजा कॉलेज और मद्रास कॉलेज जैसे इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया था. उन्होंने सामाजिक असमानता, लिंग आधारित असमानता को लेकर समाज के बीच काम किया था.
मुथुलक्ष्मी रेड्डी पहली महिला थीं जिन्होंने सरकारी अस्पताल में सर्जन के रूप में काम किया था. रेड्डी से पहले किसी भी महिला ने ऐसा नहीं किया था. उन्होंने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा कर पढ़ाई जारी रखा.
30 जुलाई को उनकी याद में तमिलनाडु में हर साल अस्पताल दिवस मनाया जाता है. उनका जन्म 30 जुलाई 1883 को साउथ स्टेट तमिलनाडु में हुआ था. समाज में महिलाओं के लिए उन्होंने यादगार काम किए.
जम्मू कश्मीर: मस्जिदों का ब्योरा जुटाने वाले पुलिस के आदेश का विरोध
हैदराबाद में नशे में चूर लड़के ने पुलिसवाले को किस किया