हैदराबाद की हुसैन सागर झील को गूगल मैप्स ने दिखाया 'जय श्री राम सागर', बाद में सुधारी गलती
हैदराबाद स्थित हुसैन सागर झील कई दिनों तक गूगल मैप्स पर 'जय श्री राम सागर' के रूप में दिखाई दी. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत की. इसके बाद कंपनी ने गलती को ठीक किया.
हैदराबाद: एक अजीब घटना में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिष्ठित मूर्ति के लिए प्रसिद्ध हैदराबाद की हुसैन सागर झील कई दिनों तक गूगल मैप्स पर 'जय श्री राम सागर' के रूप में दिखाई दी. टेक कंपनी द्वारा अब इसे ठीक कर दिया गया है.
लोग यह देखकर आश्र्चय चकित हो रहे थे कि हुसैन सागर झील का नाम 'जय श्री राम सागर' क्यों दिखाई दे रहा है. इसके खिलाफ लोगों ने अपना गुस्सा ट्विटर पर प्रकट किया.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "यह हैदराबाद की हुसैन सागर झील है. अचानक यह 'जय श्रीराम सागर' बन गई है और मुझे आश्चर्य है कि गूगल ने इसे किसी भी प्रकार से एडिट नहीं किया. "
एक अन्य यूजर ने लिखा, "असामाजिक तत्वों ने गूगल मैप्स में हैदराबाद की हुसैन सागर का नाम जय श्री राम सागर कर दिया. इब्राहिम कुली कुतुब शाह ने हुसैन सागर को बनाने का आदेश दिया था और इसे वर्ष 1563 में बनाया गया था. "
सावरकर के बजाय शिवकुमार स्वामीजी को भारत रत्न दिया जाए- सिद्धारमैया
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर तेज हुई राजनीति, बीजेपी ने कहा- केजरीवाल सरकार है जिम्मेदार
इसी तरह की एक घटना में गूगल मैप्स पर फरवरी में शहर के 'सालारजंग पुल' का नाम बदलकर 'छत्रपति शिवाजी ब्रिज' कर दिया गया था.