इन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल का नया फीचर, स्मार्टफोन की स्क्रीन को स्मार्ट डिस्प्ले में कर देता है कनवर्ट
टेक्नलॉजी के क्षेत्र में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. सभी टेक कंपनियां चाहती हैं कि ग्राहक उनका सामान यूज करें. ऐसे में कंपनियों के बीच कुछ नया देने की होड़ सी मची हुई है.
नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर दिन कुछ न कुछ नई चीजें देखने को मिल रही है. इसी क्रम में गूगल ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट में बड़ा फेरबदल शुरू किया है. कंपनी ने ऐम्बिएंट मोड को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है. इस फीचर के जरिए स्मार्टफोन की स्क्रीन को स्मार्ट डिस्प्ले में बदल देता है. यह फीचर कैलेंडर, करेंट वेदर, नोटिफिकेशंस, रिमाइंडर्स, म्यूजिक कंट्रोल और कई अहम जानकारियों के साथ स्मार्ट डिस्प्ले में बदलता है.
रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि फीचर के लाइव होने पर एंड्रॉयड 10 के यूजर्स, यूजर्स सेटिंग्स के असिस्टेंट में जाकर वहां हे गूगल कहकर इसे एक्टिव कर सकते हैं. फीचर के काम करने को लेकर गूगल ने कहा है, ''गूगल एसिसटेंट का ऐम्बियंट मोड एक नया विजुअल ओवरव्यू है जो कि नोटिफिकेशंस और रिमाइंडर्स देखना आसान बनाता है.''
गूगल ने कहा है, ''इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने डिवाइस की लॉकस्क्रीन पर प्लेलिस्ट चालू कर सकते हैं और स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं.''
कंपनी ने हाल में लॉन्च किए गए पिक्सल 4 और पिक्सल 4एक्सएल स्मार्टफोन में 'नया' गूगल असिस्टेंट पेश करके पहले ही इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. नया गूगल असिस्टेंट पिक्सल 4 डिवाइसेज पर पहले से है और जल्द ही यह दूसरे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहुंच जाएगा.
DELL का एलान, 2040 के बाद से सिर्फ रिन्यूवल एनर्जी का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में करेंगे