(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Inheritance Tax: विरासत कर ने Google सर्च में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सैम पित्रोदा भी जमकर किए गए सर्च
Inheritance Tax: सैम पित्रोदा ने बुधवार (24, अप्रैल) को विरासत टैक्स की वकालत की थी. उन्होंने इसे दिलचस्प कानून बताते हुए कहा था कि अमेरिका में 55 फीसदी विरासत टैक्स लगता है.
Inheritance Tax: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रौदा के विरासत टैक्स को लेकर दिए बयान पर फिलहाल सियासत थम नहीं रही है. उनके बयान पर बीजेपी गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को भी हमलावर नजर आई. हालांकि, कांग्रेस सैम पित्रोदा के बयान से पहले ही किनारा कर चुकी है और पार्टी नेताओं ने उनके बयान को निजी बयान कहा था.
इस बीच, भारत में विरासत टैक्स के बारे में इंटरनेट सर्च इंजन गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. इंडिया में विरासत कर के लिए गूगल सर्च पिछले 20 सालों में सबसे अधिक हुआ. इसके अलावा गूगल पर सैम पित्रोदा को भी सर्च किया जा रहा है, जो कि बीते पांच साल में सबसे अधिक है.
सैम पित्रोदा ने क्या कहा था?
सैम पित्रोदा ने बुधवार (24, अप्रैल) को विरासत टैक्स की वकालत की थी. उन्होंने इसे दिलचस्प कानून बताते हुए कहा था कि अमेरिका में 55 फीसदी विरासत टैक्स लगता है. वह बोले थे कि भारत में ऐसा नहीं है.
पित्रोदा के बयान पर मचा हंगामा
सैम पित्रोदा के बयान को लेकर प्रधानमंत्री और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उन्हें घेरा था. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ऐसे बयानों से उनके इरादों का पता चलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यही मंत्र है कि जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट. हालांकि, कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया.
क्या है विरासत कर?
दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां विरासत में मिली संपत्ति पर कर लगाया जाता है. ये कर उन लोगों को देना होता है, जिन्हें ये सपंत्ति विरासत में मिली होती है. इस कर को विरासत टैक्स (Inheritance Tax) भी कहते हैं.