Google Top Trending Searches 2022: गूगल ने हाल ही में अपनी Year in Search Report 2022 को जारी किया है. इस रिपोर्ट में मौजूदा समय में हो रही घटनाओं से जुड़ी कुछ पॉपुलर सर्च की डिटेल्स शेयर की गई हैं. इस लिस्ट में पीएम मोदी से आगे एक अन्य भारतीय निकल गया है. 


गूगल की रिपोर्ट की मुताबिक, इस 2022 में गूगल सर्च में पीएम मोदी पीछे रहे गए हैं. भारत में इस साल की टॉप 5 सर्च में ज्यादातर खेलों ने अपनी जगह बनाई. इस लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सबसे आगे रहा. रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में भारतीयों में बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है. 


सबसे ज्यादा IPL को सर्च किया गया


भारत के लोगों ने 2022 में सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) को सर्च किया गया. लोगों ने आईपीएल की जानकारी सबसे ज्यादा जुटाने की कोशिश की. दूसरे नंबर पर लोगों ने कोविन (CoWIN) एप के बारे में जानकारी लेनी चाही. गूगल पर लोगों ने अपने आसपास के क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन सेंटर को ढूंढने के लिए भी इसको सर्च किया.  


इन हस्तियों को किया खूब सर्च


गूगल की लिस्ट के मुताबिक भारतीयों ने बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को खूब सर्च किया है. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में जानकारी ली गई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ललित मोदी और सुष्मिता सेन को भी खूब सर्च किया गया है. बता दें कि मोहम्मद साहब पर विवादित बयान देकर नूपुर शर्मा काफी चर्चा में रही थीं. उनको खोजने की यही बड़ी वजह हो सकती है. 


इन खबरों में हुई काफी रिसर्च


खबरों के मामले में भारत रत्न सिंगर लता मंगेशकर के निधन की खबर सबसे आगे है. इसके बाद सिद्धू मूसावाला की हत्या वाली खबर काफी चर्चा में रही. महारानी एलिजाबेथ का निधन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न के निधन की खबर को भी खूब खोजा गया. लोगों ने रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी काफी रुचि ली. अग्निपथ स्कीन को लेकर भी काफी जानकारी मांगी गई.


ट्रेंडिंग सर्च की लिस्ट में रहीं ये फिल्में


टॉप मूवी ट्रेंडिंग सर्च की लिस्ट में ब्रह्मास्त्र और KGF: Chapter 2 दोनों ने टॉप-1 रहीं. इन फिल्मों ने दुनिया भर में ट्रेंडिंग मूवी सर्च की टॉप 10 की लिस्ट में भी जगह पाई है. इनके बाद द कश्मीर फाइल्स, लाल सिंह चड्ढा, हिंदी में दृश्यम 2, RRR और पुष्पा: द राइज इन तेलुगु, कन्नड़ में कांतारा, तमिल में विक्रम और अंग्रेजी में Thor: Love and Thunder इस साल भारत की टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में से एक रही.


खाने-पीने के शौकीन ने क्या खोजा?


इस लिस्ट के अनुसार, खाने-पाने के शौकीन लोगों ने पनीर डिश को काफी ज्यादा सर्च किया. पनीर पसंदा, मलाई कोफ्ता, पनीर भुरजी, मोदक और अनारस को भारतीयों ने खूब सर्च किया. 


ये भी पढ़ें-गुजरात चुनाव: कांग्रेस के बागियों की BJP में मौज! 34 नेताओं को मिली जीत, सिर्फ तीन ही हारे