Gopal Italia Arrest Row: ‘बौखला गई है बीजेपी’, गुजरात में AAP नेता गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने उठाए सवाल
Arvind Kejriwal On Gopal Italia Arrest: गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई. इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर हमलावर हैं.
AAP Leader Arrest Row: गुजरात में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है और इसे बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी का अब बस एक ही मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए. ये लोग एक-एक करके सबको जेल में डालेंगे.” इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि गुजरात क्राइम ब्रांच ने हमारे वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी की बौखलाहट का इससे बड़ा कोई साक्ष्य नहीं हो सकता कि बीजेपी एक के बाद एक लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं को बेबुनियाद आरोपों में गिरफ्तार करके जेल में डालने में लगी हुई है.
बीजेपी नेताओं में भय
उन्होंने कहा कि बौखलाहट इस बात की है कि भाजपा ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस गुजरात से उन्हें हमेशा जीत मिलती रही, इस बात का दम भरती रही कि इस किले में कोई और घुस नहीं सकता है. वहां आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 27 साल पुराने किले में सेंध लगाई और न सिर्फ 5 सीटें जीती बल्कि 35 सीटों पर हजारों वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही. इससे बीजेपी के नेताओं में घबराहट है.
दिलीप पांडे ने कहा, “मैं एफिडेविट चेक कर रहा था. गिरफ्तारी का सिलसिला इस कदर एक तरफा है कि 2014 के एफिडेविट पर पाटिल साहब पर 108 केस थे, जबकि अब शून्य केस हैं. ये जादू कैसे हुआ? कोई एजेंसी इसपर भी तो रुख करे लेकिन उनको डर और घबराहट केजरीवाल से है और गिरफ्तारी सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों की हो रही है.”
‘आप ही बीजेपी का सूपड़ा साफ कर सकती है’
उन्होंने आगे कहा, “हकीकत यह है कि देश के प्रधानमंत्री ने बिना कहे इस बात को स्वीकार कर लिया है कि अगर विपक्ष में कोई एक पार्टी है जो बीजेपी का सूपड़ा साफ कर सकती है तो वह आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं. जिसने देश के हर प्रदेश के लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया है. इससे आम आदमी पार्टी का एक एक नेता, विधायक, कार्यकर्ता जान चुका है कि एक-एक करके सबको गिरफ्तार करके जेल में डाला जाएगा.”
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा के दौरान गोपाल इटालिया के एक विवादित बयान के आरोप में उन्हें गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें ज़मानत भी मिल गयी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम केजरीवाल का दावा- 'गुजरात के AAP नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तार, BJP का अब बस...'