MCD Election: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि एमसीडी और गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में पहली बार बीजेपी के पास अपना कोई मुद्दा नहीं बचा है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी इतनी दीनहीन हो चुकी है कि फर्जी वीडियो (Fake Videos), फर्जी स्टिंग और बीमारी का वीडियो लेकर आना पड़ रहा है.
सत्येन्द्र जैन के जेल में मसाज वाले वीडियो पर गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पूरी बात रख दी है. मैं इतना जोड़ना चाहता हूं कि ऐसा लग रहा है कि इन्होंने (BJP) चुनाव तक का शेड्यूल बना रखा है कि किस दिन क्या बात करनी है. ऐसा हो गया है कि पहले चुनाव से भागे अब मुद्दों से भाग रहे हैं.
बीजेपी की शिकायत पर क्या बोले गोपाल राय?
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सत्येंद्र जैन को पहले ही जेल में रखा हुआ है. वह (BJP) शिकायत क्या कर रहे हैं. सबको ही जेल में डाल दें, लेकिन ये तो बताएं कि पंद्रह साल में क्या किया? एमसीडी में आगे क्या करेंगे? साथ ही एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं के होने वाले कैम्पेन पर उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ क्यों नहीं हटाए यह बताएं, ऐसा न हो कि जैसा रामलीला मैदान में जेपी नड्डा सवालों से भागे थे वैसे ही भी भाग जाएं.
आप विधायक के वीडियो पर ये कहा
आम आदमी पार्टी के विधायक महेन्द्र यादव के विवादित वीडियो पर गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार है. दिल्ली के लोगों से निवेदन है कि अगर एमसीडी (MCD) में भी सरकार बनती है तो काम ज़्यादा होगा, लेकिन अगर किसी और पार्टी का पार्षद होगा तो वो काम नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि आप (AAP) के सभी उम्मीदवार पदयात्रा, डोर टू डोर कैम्पेन, जनसंपर्क कर रहे हैं. हर शाम बूथ वार जनसंवाद कर रहे हैं कि पंद्रह साल के शासन के बावजूद कूड़े साफ़ क्यों नहीं हुए. चार दिसंबर को काम करने वाले को मौका दिया जाए या बहाने बनाने वाले को मौका दिया जाए.
ये कांग्रेस नेता आप का थामेंगे दामन
गोपाल राय (Gopal Rai) ने आगे कहा कि पदयात्रा, डोर टू डोर कैम्पेन और जनसंवाद इन तीनों के ज़रिए आप का चुनावी कैम्पेन चल रहा है. इसे जनसमर्थन भी मिल रहा है और इसी से बीजेपी (BJP) बौखलायी हुई है. उन्होंने बताया कि आप (AAP) और दिल्ली सरकार के कामों से प्रभावित होकर बाबरपुर के कर्दमपुरी वार्ड से पिछली बार कांग्रेस से पार्षद रहे फुर्कान कुरैशी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस (Congress) में 30 साल से कई पदों पर रहे ओम प्रकाश वशिष्ठ भी आप (Aam Aadmi Party) में शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 'बीमारी का मजाक बनाकर घटिया राजनीति कर रही BJP'- सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बोले मनीष सिसोदिया