नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल ने आज तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली. सीएम केजरीवाल के साथ छह मंत्रियों ने भी शपथ ली. सीएम केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में इस बार कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में सभी पुराने मंत्रियों ने आज शपथ ली. इनमें से पिछली सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री रहे गोपाल राय ने आज अलग तरीके से शपथ लिया.
उन्होंने आजादी के शहीदों के नाम शपथ ली. गोपाल राय के बारे में बताए तो वह 2013 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन पहले चुनाव में उन्हें हार मिली. इसके बाद 2015 में उन्हें जीत का स्वाद चखने का मौका मिला. विधायक से मंत्री बनने पर उनको श्रम और रोजगार का पदभार मिला था. इस बार के चुनाव में उन्होंने बड़े अंतर से जीत का झंडा लहराया है. वह बाबरपुर सीट से 33,062 वोटों से जीते हैं.
सामाजिक जीवन में शुरुआत से ही रहे हैं सक्रिय
गोपाल राय की पहचान हमेशा से जुझारू व्यक्ति की रही है. 9 अगस्त 2009 से 23 अगस्त 2009 तक तीसरा स्वाधीनता आंदोलन चला. इसके बैनर तले जंतर-मंतर पर गोपाल राय ने 15 दिनों तक अनशन किया. वहां से सक्रिय भूमिका निभाकर गोपाल जनलोकपाल के आंदोलन में सक्रिय हुए. भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिये प्रारंभ हुए जन लोकपाल आन्दोलन में उन्होंने 2011 में अन्ना आंदोलन का साथ दिया. यहां उन्हें आंदोलन की कोर कमेटी का प्रमुख हिस्सा बनाया गया. केजरीवाल के अन्ना से अलग होने पर गोपाल राय भी केजरीवाल के साथ हो गए. उसके बाद राजनीति में उनका आगे बढ़ने का सिलसिला जारी है. गोपाल राय दिल्ली आप के प्रदेश अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों में से एक हैं.
अरविंद केजरीवाल के मंत्री, जानिए- मोहल्ला क्लीनिक को साकार करने वाले सत्येंद्र जैन को
बदमाशों ने चला दी थी गोली
बदमाशों ने 18 जनवरी 1999 को गोपाल राय पर जानलेवा हमला किया मगर बंदूक की गोली रीढ़ की हड्डी में आकर फंस गयी. लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उनका महीनों तक इलाज चला जिसके बाद सुधार की धीमी गति देखकर डाक्टरों ने घर पर व्यायाम करने की सलाह दी. उसके बाद गोपाल जिंदा तो बच गये मगर उनकी गर्दन के नीचे का हिस्सा पूरी तरह निष्क्रिय हो गया. उनका जन्म 10 मइ 1975 को उत्तर प्रदेश के जिला मऊ में हुआ. किसान घर में जन्मे गोपाल राय ने अपने जनपद से ही प्रारंभिक, प्राइमरी, मीडिल शिक्षा पायी. हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा तरुण इंटर कॉलेज कुंडा कुचाई से पास की.
पुरानी टीम के साथ केजरीवाल ने शुरू किया नया कार्यकाल, इन 6 मंत्रियों ने ली शपथ
शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली वालों से क्या बोले अरविंद केजरीवाल, पढ़ें 10 बड़ी बातें