दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- टिड्डी दल गुरुग्राम से पलवल की तरफ मुड़ा, एक टुकड़ी जसोला विहार की ओर आई
गोपाल राय ने बताया कि जसोला विहार के आसपास के इलाकों में ढोल, ड्रम और डीजे का इस्तेमाल कर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की जा रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली पर टिड्डियों के संभावित हमले को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल गुरुग्राम से पलवल की तरफ मुड़ गया है, हालांकि उसका एक समूह जसोला विहार की तरफ भी आया है. गोपाल राय ने बताया कि इस मसले पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने एक बैठक भी की थी, जिसमें यह जानकारी सामने आई है.
गोपाल राय ने बताया कि जसोला विहार के आसपास के इलाकों में ढोल, ड्रम और डीजे का इस्तेमाल कर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की जा रही है.
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, "फिलहाल उम्मीद कम है कि टिड्डी दल दिल्ली के अंदर दाखिल होगा, लेकिन उसको लेकर भी तैयारी की जा चुकी है अगर ऐसी नौबत आती है तो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इसी तरीके की कार्रवाई होगी और जरूरत पड़ने पर फायर ब्रिगेड समेत बड़ी गाड़ियों का छिड़काव के लिए इस्तेमाल किया जाएगा."
गोपाल राय ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ भी लगातार चर्चा जारी है. अगर दिल्ली में बड़ी संख्या में टिड्डी दल पहुंचता है तो फिर जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर से छिड़काव की भी मदद ली जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया बोले- दूसरे देशों की तुलना में भारत में कोरोना के मामले और डेथ रेट कम